शानदार डांस परफॉर्मेंस और म्यूजिक सॉन्ग से लाखों दर्शकों का दिल जीत चुकी सपना चौधरी, अब यूट्यूब पर अपने चैनल के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. जनवरी में शुरू किए इस चैनल पर सपना चौधरी अभी तक 3 गाने रिलीज कर चुकी हैं. तीनों ही गानों को दर्शकों का बेहद प्यार भी मिला है. हम आपको बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी का सॉन्ग 'लक्ष्मीचंद की टेक' रिलीज हुआ है.
आजतक से बात करते हुए सपना चौधरी कहती हैं- हमने इसी साल की शुरुआत में अपना यूट्यूब चैनल Dreams Entertainment शुरू किया था और अभी तक हम 3 म्यूजिक सॉन्ग इस चैनल पर रिलीज कर चुके हैं.
मुझे आपको ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हमारे तीनों ही गानों को दर्शकों का काफी प्यार मिला है. इसलिए मैं और मेरे पति ने ये डिसाइड किया है कि अब हम जल्द ही अपने चैनल पर एक हरियाणवी वेब सीरीज भी लेकर आएंगे.
सपना चौधरी आगे कहती हैं कि मेरे पास जब फुर्सत के पल होते हैं तब मैं फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करती हूं. इसलिए मैं और मेरे पति अपने हरियाणा के टैलेंट को प्रमोट करने के लिए जल्द ही अपने यूट्यूब चैनल पर एक हरियाणवी वेब सीरीज लेकर आने वाले हैं. जैसे हिंदी, पंजाबी और मराठी इंडस्ट्री का देश-दुनिया में नाम है वैसा ही नाम हम हरियाणा इंडस्ट्री के लिए भी चाहते हैं.
बकौल सपना, मैं हरियाणा की बोली को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करना चाहती हूं. मैं आपको ये भी बता दूं कि अगर कोरोना का प्रकोप कुछ कम हुआ और हमें काम करने का मौका मिला तो हम इसी साल अपनी वेब सीरीज रिलीज कर देंगे. इस वेब सीरीज में मैं भी एक्टिंग करूंगी.
सपना चौधरी ने आजतक को बताया कि मुझसे अक्सर लोग पूछते हैं कि हम आपको आपके पति के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए कब देख पाएंगे. मैं आपके जरिए ये बताना चाहती हूं कि हम दोनों एक दूसरे के साथ फिलहाल तो काम नहीं करने वाले हैं , वो अपना काम करते हैं और मैं अपना काम करती हूं. हम दोनों एक दूसरे के काम में दखल नहीं देते हैं.
बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी कहती हैं कि बिग बॉस के घर में जितने भी लोगों से मेरे अच्छे संबंध थे उनके साथ दोस्ती आज भी कायम है. जिन लोगों से मेरी बिग बॉस में लड़ाई होती थी उन लोगों से मैं संपर्क में नहीं हूं.