scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सपना चौधरी से श्रीदेवी तक, इन सेलेब्स ने अपनी प्रेग्नेंसी को रखा सीक्रेट

सपना चौधरी
  • 1/8

हरियाणा की स्टार सपना चौधरी के मां बनने की खबर सुनकर उनके फैंस जितने खुश हैं उतने ही शॉक्ड भी. गुपचुप शादी के बाद सपना ने प्रेग्नेंसी को भी सीक्रेट रखा. लेकिन ऐसा इंडस्ट्री में पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलेब ने शादी और प्रेग्नेंसी को छुपाया हो. कई सेलेब्स हैं जिन्होंने शादी होने और बच्चा पैदा होने के बाद ये गुडन्यूज फैंस को बताई. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में.
 

श्रीदेवी
  • 2/8

श्रीदेवी और बोनी कपूर की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही. खबरें थीं कि श्रीदेवी शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं. तब पहले से शादीशुदा बोनी का अपनी पत्नी से तलाक भी नहीं हुआ था. श्रीदेवी-बोनी ने 1996 में शादी की थी. कपल ने जाह्नवी कपूर के पैदा होने तक इस प्रेग्नेंसी को छुपाया था. दोनों ने दूसरी बेटी खुशी कपूर का जन्म भी काफी सीक्रेट रखा था.

नीना गुप्ता
  • 3/8

नीना गुप्ता एक वक्त वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. इस रिश्ते में रहते हुए नीना प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने बेटी मसाबा को जन्म देने का फैसला किया. हालांकि नीना और रिचर्ड दोनों ने कभी शादी नहीं की. उस दौर में नीना के बिना शादी के बच्चे पैदा करने का ये फैसला काफी बोल्ड था. 

Advertisement
पंछी बोरा
  • 4/8

टीवी एक्ट्रेस पंछी बोरा को सीरियल कयामत से पहचान मिली थी. 2017 में पंछी ने बॉयफ्रेंड से शादी की थी. उनकी ये शादी काफी प्राइवेट थी. जिसके बारे में सभी को 1 महीने बाद पता चला था. शादी की तरह पंछी की प्रेग्नेंसी की भी किसी को खबर नहीं हुई थी. बच्ची पैदा होने के बाद पंछी ने सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज किया था.

असिन
  • 5/8

एक्ट्रेस असिन शादी के बाद किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. 2016 में असिन ने शादी की थी. असिन ने 9 महीने तक अपनी प्रेग्नेंसी को छुपाकर रखा था. 2017 में उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया. बेटी के पैदा होने के बाद ही असिन और उनके पति ने इसकी जानकारी दी थी.

गुल पनाग
  • 6/8

एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी अपनी प्रेग्नेंसी को मीडिया और पब्लिकसे हाइड किया था. गुल ने  6 महीने बाद ये गुडन्यूज शेयर की थी. 2018 में गुल ने बेटे को जन्म दिया था. जिसका नाम निहाल है.
 

नेहा धूपिया
  • 7/8

नेहा धूपिया और अंगद बेदी की गुपचुप शादी की खबर जब सामने आई थी तो सभी शॉक्ड रह गए थे. ये शादी इसलिए इतनी जल्दबाजी में की गई थी क्योंकि नेहा धूपिया प्रेग्नेंट थीं. नेहा और अंगद ने पहले ये प्रेग्नेंसी की बात छुपाकर रखी लेकिन बाद में उन्होंने इसका खुलासा कर दिया था.
 

सपना चौधरी
  • 8/8


सपना चौधरी की ना तो शादी की खबर थी, ना ही उनके प्रेग्नेंट होने के बारे में किसी को भनक लगी. मंगलवार को फेसबुक लाइव के दौरान सपना चौधरी के पति वीर साहू ने पिता बनने की जानकारी दी. इसी के साथ दोनों के इस साल जनवरी में शादी करने के बारे में भी मालूम पड़ा.

Advertisement
Advertisement