scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सारा अली खान संग एड में नजर आएंगी अमृता सिंह, 30 साल बाद कर रहीं विज्ञापन जगत में वापसी

सारा अली खान
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए करीब 3 साल का वक्त हो चुका है. इन तीन सालों में एक्ट्रेस ने शानदार पॉपुलैरिटी दर्ज की है और फैंस को अपने चुलबुले अंदाज से काफी प्रभावित किया है. सारा अली खान कुछ फिल्मों के बाद ही इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि कई सारे ब्रैंड्स के लिए एड करती हैं. 

सारा अली खान
  • 2/8

अब ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ एक एड करने जा रही हैं.
 

अमृता सिंह संग सारा अली खान
  • 3/8

ये पहला मौका होगा जब मां-बेटी की ये क्यूट जोड़ी सोशल मीडिया पर से बाहर निकल कर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. 

Advertisement
सारा संग अमृता
  • 4/8

सारा ने मां अमृता संग एक फोटो शेयर की है जिसमें अमृता उनकी चंपी करती नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कान है. सारा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 👩‍👧🐣🐥💓💆🏻‍♀️. सारा की इस फोटो को 8 घंटे में ही 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 


 

सारा और अमृता
  • 5/8

रिपोर्ट्स की बात करें तो सारा और अमृता एक हेयर केयर ब्रांड के लिए एड करती नजर आएंगी. दोनों को एक साथ किसी एड में देखने को लेकर फैंस भी सरप्राइज हैं और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

बच्चों संग अमृता सिंह
  • 6/8

बता दें कि इस एड के साथ ही अमृता सिंह की एडवर्ट‍िजमेंट वर्ल्ड में वापसी हो रही है. वे करीब 30 साल बाद किसी एड में नजर आएंगी. वैसे वे लाइमलाइट से भी दूर रहना पसंद करती हैं. 

भाई इब्राहिम और मां अमृता संग सारा अली खान
  • 7/8

सारा और अमृता की बॉन्डिंग तो किसी से छिपी नहीं है. साला अली खान ने मदर्स डे के मौके पर मां संग फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था- बेबी बीयर, मम्मा बीयर. वी टुगेदर आर परफेक्ट पेयर. माए लव फॉर हर विल नेवर कंपेयर. टू एनी लव ऑर एनी केयर. 

वरुण धवन संग सारा अली खान
  • 8/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की अगली फिल्म अतरंगी रे है. इस फिल्म में वे अक्षय कुमार और धनुष के अपोजिट नजर आएंगी. 

फोटो क्रेडिट- @saraalikhan95

Advertisement
Advertisement