scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Sara Ali Khan- Janhvi Kapoor Kedarnath: जाह्नवी संग सारा ने किए केदारनाथ के दर्शन, बोलीं- वहां पहुंचे जहां से शुरुआत हुई

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर
  • 1/10

बी-टाउन की दो खूबसूरत एक्ट्रेसेज सारा अली खान और जाह्न्वी कपूर इन दिनों केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंची हुई हैं. वहां पहुंचते ही सारा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर अपलोड कर फैंस को इसकी जानकादी दी थी. 

 

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर
  • 2/10

तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही यह वायरल हो गई और इंडस्ट्री के इस न्यू BFF से और भी तस्वीरों की डिमांड कर रहे थे. फैंस की डिमांड को सारा भले कैसे इग्नोर कर सकती थीं. सारा ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी और जाह्ववी के इस ट्रिप की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों के आते ही फैंस व इंडस्ट्री फ्रेंड्स के रिएक्शन आने लगे हैं.

सारा अली खान
  • 3/10

सारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन के साथ लिखा है, वहीं पर हूं, जहां से सबकी शुरुआत हुई थी. #jaibholenath #grateful #blessed

 

Advertisement
सारा अली खान
  • 4/10

सारा के इस कैप्शन के पीछे का राज यही है कि सारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म केदारनाथ से ही की थी. इस फिल्म में सारा के को-एक्टर लेट सुशांत सिंह राजपूत थे. 

सारा अली खान
  • 5/10

फिल्म केदारनाथ के कई सीन्स इसके रियल लोकेशन में शूट किए गए थे, जिसकी वजह से सारा ने शूटिंग के दौरान लगभग 6 महीने केदारनाथ के आसपास एरिया में गुजारे थे. 

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर
  • 6/10

वहीं इन तस्वीरों को देखकर वाकई में सारा के साथ जाह्नवी को देखना फैंस के लिए भी हैरानी की बात है. इनकी ये तस्वीरें फैंस को नया मेसेज दे रही हैं. अक्सर कैट फाइट के लिए मशहूर ये एक्ट्रेसेस असल जिंदगी में इतनी क्लोज फ्रेंड्स भी हो सकती हैं. 

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर
  • 7/10

तस्वीरों की एक खास बात यह भी है कि अक्सर ग्लैमरस दिखने वालीं ये एक्ट्रेसेज इसमें काफी सिंपल और गर्ल नेक्स्ट डोर सी नजर आ रही हैं. तस्वीरों को देखकर यह यकीन कर पाना मुश्किल हैं कि ये वो ही एक्ट्रेसेज है, जो चार पांच स्टाफ्स व बॉडीगार्ड से घिरीं रहती हैं. 

सारा अली खान
  • 8/10

हाल ही में सारा और जाह्नवी रणवीर सिंह के गेम शो में भी साथ नजर आई थीं. जहां सारा और जाह्नवी ने अपनी दोस्ती से जुड़े कई सीक्रेट्स का खुलासा किया था. 

सारा अली खान
  • 9/10

जाह्नवी ने बताया कि वे एक अवॉर्ड फंक्शन में सारा को देखकर कैसे उनसे दोस्ती करने के लिए बेचेन हो गई थी. दरअसल जाह्नवी उस अवॉर्ड शो में सारा की हीरोइन वाले एटीट्यूड से खासी इंप्रेस हो गई थीं. 

Advertisement
सारा अली खान
  • 10/10

वहीं सारा ने भी खुलासा किया कि वे कॉमन फ्रेंड्स के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आईं और अब वे दोनों ही उस कॉमन फ्रेंड के फ्रेंड्स नहीं हैं और आपस में गहरे दोस्त बन गए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें, तो सारा जल्द ही अतरंगी रे में नजर आएंगी वहीं जाह्नवी कपूर रणभूमि, गुड लक जेरी जैसी फिल्मों में नजर आने वालीं हैं. 

Advertisement
Advertisement