scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Weight loss के लिए पिज्जा छोड़ना पड़ेगा? फैन के सवाल का Sara Ali Khan ने दिया मजेदार जवाब

सारा अली खान
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने चुलबुले अंदाज की वजह से फैंस की फेवरेट हैं. सारा कभी हैवी वेट थीं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सारा ने ड्रैस्टिक मेकओवर किया. वे फैट टू फिट हुईं. उनकी ये जर्नी काफी इंस्पायरिंग रही हैं. 
 

सारा अली खान
  • 2/9

सारा को पिज्जा काफी पसंद रहा है. अब स्लिम फिट सारा अली खान को देखकर आप भी सोचते होंगे क्या वो अभी भी पिज्जा खाती हैं? आप जैसे किसी एक फैन ने भी सारा से यही सवाल किया. जिसका सारा अली खान ने अपने मजेदार अंदाज में जवाब दिया.
 

सारा अली खान
  • 3/9

सारा अली खान ने Ask me  anyything सेशन में फैंस के सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने सारा से पूछा- क्या मुझे वजन घटाने के लिए सच में पिज्जा खाना बंद करना पड़ेगा? सारा ने इसका जवाब देते हुए  कहा- नहीं आप थोड़ा खा सकते हैं लेकिन सारा नहीं. और यकीनन इतना सारा नहीं. अपने इस जवाब के साथ सारा ने लाफिंग इमोजी बनाया.

Advertisement
सारा अली खान
  • 4/9


एक यूजर ने सारा से दिल्ली में उनके फेवरेट प्लेस के बारे में पूछा.  जवाब में सारा ने हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह बताया. इसकी के साथ सारा ने निजामुद्दीन दरगाह से अपना पुराना वीडियो भी शेयर किया. जिसमें वे कव्वाली का भरपूर मजा ले रही हैं.
 

सारा अली खान की पोस्ट
  • 5/9

सारा से  पूछा गया कि उनकी शायरी इतनी बुरी क्यों होती हैं? जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा- मैं आप जैसे पॉजिटिव लोगों को  क्रेजी बनाती हूं. रुड जजमेंट को सुनकर मैं अपसेट नहीं होती. 

सारा अली खान
  • 6/9

''मैं जो हूं  वो हूं. मां-पापा की कोशिशों के बावजूद ये सभी लाफ्टर और फन का नतीजा है. मेरे ख्याल से आप मेरी शायरी को सच में नापसंद नहीं करते.'' यूजर ने सारा से उनका स्किनकेयर रुटीन पूछा तो एक्ट्रेस ने विटामिन डी बताया. सारा अली खान  ने चाय और कॉफी में से कॉफी को बेस्ट बताया. 

सारा अली खान
  • 7/9

सारा अली खान के वर्कफ्रंट  की बात करें तो इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म अतरंगी ने धमाल मचाया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ये फिल्म सभी को पसंद आई. रिंकू के किरदार को सारा अली खान ने जीवंत कर दिया. सारा की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई.

सारा अली खान
  • 8/9

सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म विक्की कौशल के साथ है. इस मूवी की शूटिंग खत्म हो चुकी है. डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म में सारा अली खान सौम्या का किरदार निभाती दिखेंगी. स्क्रीन पर पहली बार सारा और विक्की की जोड़ी नजर आएगी.

सारा अली खान
  • 9/9

PHOTOS: sara ali khan instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement