scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में Sara Ali Khan, ग्लैम लुक से नहीं हटेंगी नजरें, लाखों में आउटफिट की कीमत

सारा अली खान
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कम समय में लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई है. इन्हीं चंद सितारों में सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम भी आता है. इसलिये आये दिन वो हेडलाइंस का हिस्सा भी होती हैं. 

सारा अली खान
  • 2/8

हाल ही में सारा को मुंबई के इवेंट में स्पॉट किया गया. इवेंट में सारा के अलावा ग्लैमर वर्ल्ड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इस पर बाद में आयेंगे. पहले बात एक्ट्रेस की ब्लैक कट आउट ड्रेस की कर लेते हैं. 

सारा अली खान
  • 3/8

मुंबई में हुए इवेंट में सारा अली खान ब्लैक कट आउट थाई स्लीट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. ब्लैक कट आउट थाई स्लीट ड्रेस में सारा को देख कर सबकी नजरें उन पर ही टिकी रह गईं. 

Advertisement
सारा अली खान
  • 4/8

सारा के सिजलिंग लुक की जितनी भी तारीफ करें कम है. इसलिये अब मुद्दे से आगे बढ़ते हुए सारा की ड्रेस की कीमत पर आते हैं. असल में इवेंट के लिये सारा ने डेविड कोमा का ट्यूल इंसर्ट और क्रिस्टल मिडी ड्रेस पहना था. 
 

सारा अली खान
  • 5/8

डेविड कोमा के इस ड्रेस की कीमत लगभग एक लाख रुपये है. यानी अगर आपको सारा का आउटफिट पसंद आया है, तो आप एक लाख रुपये खर्च करके इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. 

कृति सेनन, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान
  • 6/8

इवेंट के दौरान सारा को कृति सेनन, वरुण धवन और कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया. चारो ही यंग स्टार्स ने साथ में पोज देकर इनके फैंस का दिल खुश कर दिया. 

कृति सेनन, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान
  • 7/8

कृति सेनन, वरुण धवन, सारा और कार्तिक आर्यन को साथ देख कर ऐसा लगा जैसे मानों कोई बिछड़े दोस्त काफी दिन बाद मिले हों. जो भी है पर सच कहा जाये तो इन्हें साथ देखना काफी अच्छा लगा. 

सारा अली खान, कार्तिक आर्यन
  • 8/8

वहीं काफी वक्त बाद कार्तिक और सारा की जोड़ी कैमरे पर पोज देती देखी गई. सारा, कार्तिक को पसंद करती हैं. ये बात वो नेशनल टीवी पर कबूल चुकी हैं. लव आज कल के दौरान दोनों के अफेयर के चर्चे भी थे. पर फिल्म के फ्लॉप होती ही ये जोड़ी कहां गायब हुई पता ही नहीं चला. अब दोबारा इन्हें साथ देख कर इनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. आप भी इन्हें साथ देख कर खुश हुए ना?

PHOTOS- Yogen Shah

Advertisement
Advertisement