बॉलीवुड इंडस्ट्री में सारा अली खान उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो वर्क फ्रंट के बीच समय निकालकर फैमिली और फ्रेंड्स संग घूमती रहती हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर वे फैंस के लिए फोटोज भी शेयर करती हैं.
हाल ही में सारा अली खान अपने फ्रेंड्स संग लद्दाख घूमने गई हुई थीं. इस ट्रिप से एक्ट्रेस ने फोटोज भी शेयर की हैं. फोटोज में सारा पहाड़ और खूबसूरत वादियों के बीच सुकून के पल बिताती नजर आ रही हैं.
सारा अली खान की आस्था हर धर्म में है. सारा अली खान को धार्मिक स्थलों से लगाव है और वे इस दौरान की भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
भले ही मंदिरों में जाने की वजह से उन्हें एक विशेष समुदाय द्वारा सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जाता है मगर एक्ट्रेस के मन में हर धर्म के प्रति एक सम्मान है और वे जिस जगह भी जाती हैं वहां के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करना नहीं भूलतीं.
सारा अली खान ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- प्रकृति सुख शांति ☮️💟🌄. एक्ट्रेस इस दौरान ब्लैक टॉप जीन्स में नजर आईं.
सारा अली खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टार किड्स में से एक हैं. अपने बिंदाज अंदाज से उन्होंने फैंस के दिल में जगह बनाई है. एक्ट्रेस की थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने बॉलीवुड फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वे सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं. सारा अली खान इसके अलावा सिंबा और लव आजकल जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
सारा की पिछली फिल्म कुली नंबर 1 थी जिसमें वे वरुण धवन के अपोजिट नजर आई थीं. अब वे अतरंगी रे फिल्म का हिस्सा हैं जिसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष नजर आएंगे.