scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ट्रेडिशनल आउटफिट में सारा, फैंस करने लगे मां अमृता सिंह से तुलना

सारा अली खान
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इंडस्ट्री के चंद सालों में ही लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. सारा अली खान से लोग इसलिए भी रिलेट करते हैं क्योंकि उनकी शक्ल काफी हद तक उनकी मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से मिलती है. सारा अली खान ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनका गेटअप भी मां से मिलता नजर आ रहा है.  

सारा अली खान
  • 2/8

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा के नए कलेक्शन के लिए ये फोटोशूट कराया है. नूरानियत 2021 कलेक्शन के तहत सारा अली खान की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें वे ब्लैक एंड सिल्वर आउटफिट में नजर आ रही हैं. 

सारा अली खान
  • 3/8

मिनिमल मेकअप के साथ तस्वीरों में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है एक्ट्रेस की नोज रिंग्स जो आपको उनकी मॉम अमृता सिंह की भी याद दिला सकता है. उन्होंने वन पीज जूलरी पहनी है और साथ में लार्ज नोज रिंग भी पहनी है.

Advertisement
सैफ संग अमृता
  • 4/8


मालूम हो कि ऐसी ही नोज रिंग अमृता सिंह ने भी अपनी शादी के वक्त पहनी थी. दोनों के नोज रिंग में काफी सिमिलैरिटी है. सारा और अमृता की शक्ल तो आपस में मिलती ही है साथ ही दोनों का फैशन सेंस भी कभी-कभी मैच करता है. और जब ऐसा होता है तब फैन्स दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग की तारीफ करते नहीं थकते हैं. 

सारा अली खान
  • 5/8

एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- ''आपकी आंखें आपकी अंतरआत्मा तक पहुंचने का दरवाजा हैं.''  सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैन्स इसपर हार्ट इमोजी भी शेयर कर रहे हैं. 

सारा अली खान
  • 6/8

बता दें कि सारा अली खान मां अमृता संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. काम से अलग फ्री टाइम में वे मां संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं. दोनों आउटिंग पर भी साथ में जाती रहती हैं. कभी फॉरेन ट्रिप पर तो कभी धार्मिक स्थलों से दोनों की तस्वीरें सामने आती हैं.  

अमृता और इब्राहिम संग सारा
  • 7/8

सारा अली खान कई मौकों पर ये एडमिट भी कर चुकी हैं कि वे अपनी मां की कार्बन कॉपी हैं. वैसे ये भी गौर करने वाली बात है कि जिस तरह से सारा अपनी मां अमृता से काफी सिमिलर हैं वहीं इब्राहिम अली खान की शक्ल अपने पिता सैफ से काफी मिलती है. 

सारा अली खान
  • 8/8


फोटो क्रेडिट-  @saraalikhan95

Advertisement
Advertisement