एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों दिल्ली में मस्ती कर रही हैं. सारा अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची हुई हैं. ऐसे में उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह और दोस्त जाह्नवी कपूर हैं. साथ ही सारा के अन्य दोस्त और टीम मेंबर भी उनके साथ बढ़िया समय बिता रहे हैं.
सारा अली खान भले ही आज बड़ी स्टार बन गई हैं. लेकिन वह आज भी पहले ही तरह साधारण जिंदगी जीने और छोटी-छोटी चीजों का मजा लेने में विश्वास रखती हैं. दिल्ली में सारा यही कर रही हैं. शनिवार को सारा अपनी मां के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा गई थीं.
इसके बाद उन्होंने इंडिया गेट पर कुल्फी का मजा लिया. इस दौरान सारा के साथ उनकी दोस्त और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी मौजूद थी. सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जाह्नवी को चिढ़ाते हुए कुल्फी का लुत्फ उठा रही हैं.
कुल्फी के मजे लेने के बाद सारा ने दिल्ली के पंडारा रोड में अलग-अलग व्यजनों का स्वाद लिया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर टीम और दोस्तों के साथ ली फोटो को शेयर किया है. इस फोटो को सारा ने कैप्शन दिया- मेरी चका चक फैमिली. क्योंकि खाना ही बेस्ट सेलिब्रेशन होता है.
सारा अली खान दिल्ली में अपनी दोस्त तान्या के साथ खूब मस्ती कर रही हैं. उन्होंने तान्या के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी भी की. सारा ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तान्या को छेड़ते हुए अपने फैंस को नमस्ते करने को कह रही हैं. सारा ऐसे में ऑटो रिक्शा से बाहर हाथ करके दिखाती हैं कि वह उसकी सवारी कर रही हैं.
इसके बाद सारा और तान्या आइसक्रीम का मजा लेने गए. सारा ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. वह कह रही हैं कि उनकी आम दोस्त तान्या आम फ्लेवर की आइसक्रीम खा रही है.
सारा की बात सुनकर उनकी दोस्त तान्या शर्मा जाती हैं. दोनों की मस्ती को पीछे बैठे लोग देख रहे हैं. सारा अली खान को पहचान वह चौंका भी जाते हैं.
शनिवार दिन में मस्ती करने के बाद शाम को सारा अली खान, फिल्म 'अतरंगी रे' के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ आजतक एजेंडा 2021 में पहुंची थीं. इस इवेंट में शिरकत करने से पहले उन्होंने आनंद संग फोटोशूट करवाया. इसका वीडियो भी सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
अंत में सारा, करण जौहर के साथ गेसिंग गेम खेलती दिखीं. उन्होंने करण को जोक्स सुनाए. साथ ही रणवीर सिंह के साथ अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के गाने चका चक पर धमाकेदार डांस भी किया.
फोटो सोर्स: सारा अली खान ऑफिशियल इंस्टाग्राम / @saraalikhan95