सारा अली खान बॉलीवुड की मोस्ट फन लविंग और एंटरटेनिंग एक्ट्रेस हैं. सारा जितनी पैशनेट अपनी एक्टिंग और काम को लेकर हैं, उतना ही शौक उन्हें घूमने-फिरने का भी है. सारा को जब भी थोड़ा टाइम मिलता है वो बस अलग-अलग जगहों की खूबसूरती का लुत्फ उठाने निकल जाती हैं.
सारा अली खान इन दिनों कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. सारा ने अपने कश्मीर वेकेशन से अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपनी ट्रेकिंग की झलक भी फैंस संग शेयर की है.
कभी बर्फीली पहाड़ियों के बीच तो कभी झरने के बहते पानी के बीच, सारा की तस्वीरों में कश्मीर की खूबसूरती उनके फोटोज में चार चांद लगा रही है.
कश्मीर में सारा ने ट्रेकिंग के साथ कैपिंग के मजे भी लिए हैं. एक फोटो में सारा अली खान अपने टेंट के बाहर खड़े होकर पोज दे रही हैं. सारा के वेकेशन की तस्वीरें देखकर किसी का भी दिल खुश हो सकता है.
तस्वीरों में सारा मरून कलर के ट्रेक सूट में नजर आ रही हैं. सारा ने इसके साथ मरून जैकेट भी पहनी है. बालों में पोनीटेल बनाए नो मेकअप लुक में सारा अली खान गजब की खूबसूरत लग रही हैं.
सारा ने अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने शायराना अंदाज में कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा-Kashmir Ki Kali 🌺Is back to your Gali 🔆🌙 Now trekking par Main Chali 🏔.
सारा की इन तस्वीरों पर अब तक 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने सारा की पोस्ट पर मजाकिया अंदाज में लिखा- हमको भी साथ ले चलो. एक दूसरे यूजर ने लिखा- लवली.