साल 2020 आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स और दुनियाभर के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे में सभी इस साल के जल्द खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सारा अली खान 2020 से छुपने की कोशिश कर रही हैं. इसे लेकर सारा ने अपनी फोटोज शेयर की हैं.
सारा ने कैमोफ्लाज प्रिंट की मिनी टीशर्ट ड्रेस पहने फोटो शेयर की है. जैसा कि कहा जाता है कि कैमोफ्लाज पहनने के बाद आप अदृश्य हो जाते हैं. इस जोक का इस्तेमाल सारा ने भी किया. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, '2020 से छुपते हुए.'
बता दें कि सारा अली खान छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने इससे पहले पिंक बिकिनी में फोटो शेयर की थी. पिंक बिकिनी पहने स्विमिंग पूल में रिलैक्स करती हुई सारा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई थीं.
सनग्लासेज लगाए वे किताब पढ़ते नजर आ रही हैं. तस्वीरों में नीले पानी में सारा की पिंक इमेज बढ़िया कॉम्पलिमेंट दे रही हैं. फैंस ने भी उनकी फोटोज की तारीफ की है. हाल ही में सारा ने ब्लू लिपस्टिक को फ्लॉन्ट करते फोटोज शेयर किए थे. वे ब्लू लिपस्टिक लगाए समंदर किनारे घूमती नजर आई थीं. अपने कैप्शन में भी उन्होंने लिखा था- बैक टू ब्लू. हालांकि यहां उन्होंने ब्लू शब्द का इस्तेमाल समंदर और अपने लिपस्टिक कलर दोनों के लिए किया था.
लॉकडाउन के दौरान भी सारा अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ काफी मस्ती करती नजर आई थीं. कभी इब्राहिम के साथ वर्कआउट सेशंस और कभी मां अमृता के साथ उनके इनडोर गेम्स के वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती थीं.
सारा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाली हैं. साथ ही वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी में भी काम कर रही हैं.