scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

गुलमर्ग के बाद मालदीव रवाना हुईं सारा अली खान, जनता कर्फ्यू के बीच एयरपोर्ट पर आईं नजर

सारा अली खान
  • 1/9

सारा अली खान कुछ दिनों पहले ही कश्मीर स्थ‍िम गुलमर्ग की बर्फबारी का मजा लेते नजर आईं थीं. सारा, अपने भाई इब्राह‍िम और मां अमृता सिंह समेत दोस्तों के साथ इस वेकेशन पर गई थीं. अब कश्मीर से लौटे उन्हें ज्यादा समय भी नहीं गुजरा था कि वे वापस मालदीव वेकेशन पर निकल गई हैं. शन‍िवार को महाराष्ट्र में लगे जनता कर्फ्यू के बीच सारा और उनकी मां एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. 

सारा अली खान
  • 2/9

पैपराजी के कैमरे में कैद सारा अली खान की चियरफुल फोटोज देखने को मिली. उन्होंने व्हाइट टैंक टॉप के साथ व्हाइट शर्ट और रिप्ड डेन‍िम शॉर्ट्स पहना था. चेहरे पर फ्लावर प्र‍िंटेड मास्क और हाथ में क्वर्की ब्रेसलेट्स पहने हुए थे. 

फोटो-योगेन शाह 

सारा अली खान
  • 3/9

सारा ने पैपराजी को मास्क लगाए हुए पोज दिए. मास्क के पीछे सारा का चेहरा छिपा होने के बावजूद, उनकी आंखें सारा की खुशी को बयां कर रही थी. 

फोटो-योगेन शाह

Advertisement
एयरपोर्ट पर सारा और उनकी मां
  • 4/9

सारा के साथ उनकी मां अमृता सिंह नजर आईं. अमृता ने लॉन्ग स्ट्राइप्ड कुर्ता, व्हाइट लेगिंग्स और फ्लैट्स पहने थे. उन्होंने आंखों पर कूल सनग्लासेज लगाए और हैंडबैग कैरी किया हुआ था.

फोटो-योगेन शाह

सारा अली खान
  • 5/9

मालूम हो कि सारा को जनवरी में भी मालदीव वेकेशन पर देखा गया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें भी साझा की थी. फोटोज देख यह कहना गलत नहीं होगा कि सारा को मालदीव से कुछ ज्यादा ही लगाव हो गया है. 

फोटो-योगेन शाह

सारा अली खान दोस्तों के साथ
  • 6/9

वहीं कश्मीर में उनकी छुट्ट‍ियों की बात करें, तो सारा फैमिली और दोस्तों के साथ गुलमर्ग में ठहरे थे. स्नोबाइक राइड और गंडोला राइड करते सारा ने फोटोज और वीड‍ियोज शेयर किए थे.

सारा अली खान और भाई इब्राह‍िम के साथ
  • 7/9

सफेद बर्फ की चादर के बीच सारा और उनके भाई इब्राह‍िम की तस्वीर काफी शानदार है. देखते ही देखते सारा की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हुई थीं. 

सारा अली खान, मां अमृता और भाई इब्राह‍िम के साथ
  • 8/9

उन्होंने मां अमृता और भाई के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें तीनों कमाल के लग रहे हैं. आसपास की खूबसूरत वाद‍ियां उनकी तस्वीर पर चार चांद लगा रही है. 

सारा अली खान
  • 9/9

Photos: @saraalikhan_official

Advertisement
Advertisement
Advertisement