सारा अली खान अपनी चुलबुली हरकतों से फैंस के बीच कॉमन गर्ल वाली इमेज बरकरार रखती हैं. उनके फनी और मस्ती भरे बर्ताव को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. अब सारा ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में वो तरीके बताए हैं जिनसे एक्ट्रेस के दिल तक पहुंचने का तरीका बताया है. देखें क्या है वो सारा को खुश करने के आसान तरीके.
सारा ने आठ तस्वीरें और दो वीडियोज की एक सीरीज शेयर की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- सारा के दिल तक पहुंचने का रास्ता. मेरे फेवरेट पार्ट का अंदाजा लगाएं, या तो सुबह उगते सूरज से या फिर चाय बनाने की कला से.
पहली तस्वीर में वे टेरेस पर उगते सूरज को देखते हुए सूर्य नमस्कार करती देखी जा सकती हैं. दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रही हैं.
तीसरी तस्वीर उनके इंडो-वेस्टर्न लुक वाले फोटोशूट का है तो चौथी फोटो केदारनाथ फिल्म शूट के समय खूबसूरत वादियों के बीच सारा की खुशी का है. पांचवी फोटो में सारा केदारनाथ फिल्म का क्लैपिंग बोर्ड हाथ में लिए नजर आ रही हैं.
छठे में उन्होंने एक्सरसाइज करते अपना वीडियो शेयर किया है. सातवां वीडियो मजेदार है. इसमें सारा टी-स्टॉल में चाय बनाती देखी जा सकती हैं. उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगाया है.
चाय बनाते सारा की वीडियो पर उनकी बुआ सबा अली खान ने कमेंट भी किया है. सबा ने हंसने वाले एक्सप्रेशन के साथ लिखा- 'उगता सूरज...दिन की जल्द शुरुआत...मुझे भरोसा नहीं कि तुम चाय बना सकती हो...'
इसके बाद सारा ने खाने की थाली दिखाई है. राजस्थानी खाने से भरी इस थाली में दाली बाटी से लेकर मिर्ची के अचार तक हर एक डिश परोसी नजर आ रही है. नौवें में उन्होंने पूल साइड एक अच्छी किताब होने का हिंट दिया है. और आखिरी में वे समंदर किनारे डूबते सूरज को देख रही हैं.
सारा का यह पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इनमें सारा की कुछ तस्वीरें पहली बार उन्होंने शेयर की है. उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर छाया हुआ है.
सारा को पिछली बार फिल्म कूली नंबर 1 में देखा गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी. लोगों ने इसमें सारा और वरुण दोनों के काम को सिरे से नकार दिया था.