सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मोस्ट प्रॉमिसिंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. सारा ने अपनी पहली फिल्म से ही लोगों को यह बता दिया था कि वो इंडस्ट्री में खुद के दम पर पहचान बनाने आई हैं. सारा ने अपने करियर में कई अच्छी फिल्में की हैं, जिन्हें दर्शकों का भी बेशुमार प्यार मिला है.
सारा अब जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं. सारा अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और जमकर प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म के रिलीज से महज चंद दिन पहले सारा ने अतरंगी के सेट से अपनी दुल्हन के लुक में कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं.
सारा के फोटोज में आप देख सकते हैं कि वो दुल्हन के लाल जोड़े में नजर आ रही हैं. सारा ने हैवी लहंगा चोली पहना है. अपने लुक को उन्होंने मांग टीका, झुमकी, मंगलसूत्र और नोज रिंग पहनकर कंप्लीट किया है. लाइट मेकअप और माथे पर छोटी सी बिंदी में सारा काफी खूबसूरत लग रही हैं.
सारा की कुछ तस्वीरें फिल्म के सीन के दौरान की हैं, तो वहीं कुछ BTS तस्वीरों में वो सेट पर मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. सारा की सभी तस्वीरों में एक तस्वीर जो लोगों का ध्यान अपनी और खींच रही है, वो है उनका दुल्हन के आउटफिट में क्रिकेट खेलना.
फोटो में आप देख सकते हैं कि लाल लहंगा चोली में दुल्हन बनीं सारा क्रिकेट खेल रही हैं. ब्राइडल लुक में तैयार होकर, लहंगा चोली पहनकर सारा बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही हैं. सारा के चेहरे पर शरारत भरी मुस्कान देखकर साफ जाहिर है कि उन्होंने फिल्म के सेट पर कितना एन्जॉय किया है.
सारा की फिल्म अतरंगी रे फिल्म की बात करें तो वो इस फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष संग नजर आएंगी. यह फिल्म 24 दिसबंर को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी.
सारा फिल्म में एक बिहारी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का रोल अदा कर रही हैं, जो अपने पति और बॉयफ्रेंड दोनों से प्यार करती है. अब देखने वाली बात होगी कि सारा की इस फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.