ड्रग्स विवाद में एक्ट्रेस सारा अली खान बुरी तरह फंस गई हैं. एक्ट्रेस के खिलाफ एनसीबी को कई पुख्ता सबूत मिले हैं. बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती के बयान ने भी एनसीबी को सारा के खिलाफ शिकंजा कसने में मदद की है.
अब गुरुवार को सारा अली खान अपने परिवार संग गोवा से मुंबई आ गई हैं. एक्ट्रेस भारी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से निकली हैं. एयरपोर्ट से उनकी कई फोटोज इस समय वायरल हो चुकी हैं.
सारा गोवा में अपनी मां अमृता और भाई इब्राहिम संग थीं. ऐसे में अब जब वे मुंबई आई हैं तो उस समय भी अमृता और इब्राहिम उनके साथ मौजूद थे. सभी एक गाड़ी में बैठ एयरपोर्ट से निकल गए.
लेकिन ड्रग्स विवाद में फंसने के बाद से सारा अली खान खासा परेशान हो गई हैं. वे इस समय मीडिया से भी कोई बातचीत नहीं करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर लगातार अपने चेहरे को छिपाने की कोशिश की.
ड्रग्स विवाद में फंसने के बाद से सारा अली खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बयानबाजी की जा रही है. इस सब को देखते हुए एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के लिए जबरदस्त सुरक्षा का इतंजाम किया गया था.
मालूम हो कि सारा अली खान का ड्रग्स केस में नाम तब सामने आया जब रिया ने ये बताया था कि केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत, सारा संग ड्रग्स लिया करते थे. रिया के मुताबिक सारा, सुशांत संग पावना फॉर्म हाउस पर पार्टी भी किया करती थीं.