scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आधी रात को Sara Ali Khan ने देखा पिंक मून, शेयर की खूबसूरत व्यू की फोटोज

सारा अली खान
  • 1/8

एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने पिंक मून का व्यू लिया. एक्ट्रेस ने पिंक मून के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.  
 

सारा अली खान
  • 2/8

हाल ही में भारत में पुर्णिमा के दिन फुल पिंक मून देखा गया. कई सारे लोगों ने ये दुर्लभ नजारा देखा. दुनियाभर में 15 से 18 तारीख के बीच पिंक कलर का ये मून देखा जा सकता है. हाल ही में भारत में भी ये मून दिखाई दिया. सारा अली खान खुद को इस दुर्लभ नजारे से दूर ना रख पाईं और उन्होंने पिंक मून देखते हुए फोटोज शेयर की है.  
 

सारा अली खान
  • 3/8

सारा ने बैक साइड से फोटोज शेयर की है जिसमें वे चांद को निहारती नजर आ रही हैं. चांद वाकई में बेहद खूबसूरत लग रहा है और हर दिन से बिल्कुल अलग लग रहा है. सारा भी इस खूबसूरत व्यू का आनंद लेती नजर आ रही हैं. ये फोटोज मिडनाइट की हैं तो सारा भी इस दौरान नाइट सूट पहनी नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ सारा ने एक छोटी सी वीडियो क्लिप भी शेयर की है जिसमें वे चांद को जूम कर के दिखाती नजर आ रही हैं. 

Advertisement
सारा अली खान
  • 4/8

इस खूबसूरत नजारे की फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा- 'उगता हुआ पूरा चांद, शांत पूर्णिमा.' सारा की फोटोज पर फैंस भी हार्ट इमोजीस शेयर कर रहे हैं. 

सारा अली खान
  • 5/8

इससे पहले सारा ने अपना इनर ‘Mowgli’ फ्लॉन्ट किया था. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- मूड्स ऑफ Mowgli. फैंस ने उनकी इन फोटोज पर खूब रिएक्ट किया था. उनकी आंट सबा ने फोटोज पर लिखा- 'जंगल वाइब्स, क्लासी एंड कूल...'

इब्राहिम संग सारा
  • 6/8

सारा अली खान को नेचर से खूब प्यार है. वे नेचर ब्यूटी प्लेसेज पर जाना पसंद करती हैं. इसके अलावा उन्हें धार्मिक स्थलों से भी खासा लगाव है. वे हर धर्म में आस्था रखती हैं. सारा अली खान के साथ इन सारी ट्रिप्स में उनके फेवरेट पार्टनर उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान होते हैं.
 

सारा अली खान
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं. इस मूवी में सारा डबल रोल प्ले करती नजर आई थीं. उनके अपोजिट फिल्म में अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष थे. अब वे फिल्म गैसलाइट में नजर आएंगी. 
 

सारा अली खान
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @saraalikhan95
 

Advertisement
Advertisement