scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पिंक बिकिनी में सारा अली खान ने बिखेरा जलवा, शेयर की Photos

सारा अली खान
  • 1/8

सारा अली खान अपनी तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर पिंक बिकिनी पहने फोटोज शेयर कर सारा सोशल मीड‍िया पर छा गई हैं. उन्होंने स्व‍िमिंग पूल में रिलैक्स करते हुए फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
 

सारा अली खान
  • 2/8

सारा ने ये तस्वीरें शेयर कर मजेदार कैप्शन भी दिया है. वे लिखती हैं- 'गुलाब इन गुलाबी ऑन गुलाबो'. वे तस्वीरों में पिंक वाटर ट्यूब पर बैठे रिलैक्स मोड में नजर आ रही हैं. 
 

सारा अली खान
  • 3/8

सनग्लासेज लगाए वे किताब पढ़ते नजर आ रही हैं. तस्वीरों में नीले पानी में सारा की पिंक इमेज बढ़‍िया कॉन्ट्रास्ट दे रही हैं. फैंस ने भी उनकी फोटोज की तारीफ की है. 
 

Advertisement
सारा अली खान
  • 4/8

हाल ही में सारा ने ब्लू लिपस्ट‍िक को फ्लॉन्ट करते फोटोज शेयर किए थे. वे ब्लू लिपस्ट‍िक लगाए समंदर किनारे घूमती नजर आईं थी. अपने कैप्शन को भी उन्होंने लिखा था- बैक टू ब्लू. हालांकि यहां उन्होंने ब्लू शब्द का इस्तेमाल समंदर से और अपने लिपस्ट‍िक कलर दोनों के लिए किया था. 
 

सारा अली खान
  • 5/8

सारा अली खान अक्सर अपने भाई इब्राहिम के साथ आउट‍िंग्स पर नजर आती हैं. साइक्ल‍िंग करते उनकी फोटोज सोशल मीड‍िया पर आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं. 
 

सारा अली खान
  • 6/8

लॉकडाउन के दौरान भी वे काफी मस्ती करती नजर आईं. कभी इब्राहिम के साथ वर्कआउट सेशंस और कभी मां अमृता और भाई के साथ उनके इनडोर गेम्स पर वे वीड‍ियोज और फोटोज साझा करती रहती थीं.  
 

सारा अली खान
  • 7/8

वर्कफ्रंट पर सारा अली खान जल्द ही कूली नंबर 1 फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसमें वे वरुण धवन के अपोजिट काम कर रही हैं. 
 

सारा अली खान-कार्तिक आर्यन
  • 8/8

इससे पहले उन्हें फिल्म लव आज कल में देखा गया था. इसमें वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट कास्ट की गई थीं. फिल्म चल नहीं पाई लेक‍िन कार्तिक के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई.

  
Photos: Instagram   
 

Advertisement
Advertisement