नटखट और चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान का हर अंदाज फैंस के दिलों को जीत लेता है. सारा बॉलीवुड की टॉप राइजिंग एक्ट्रेस में शुमार हैं. लेकिन इंड्स्ट्री में इतने कम समय में इतना बड़ा मुकाम हासिल करना इतना भी आसान नहीं होता, लेकिन सारा ने ये कर दिखाया है.
फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए सारा ने अपनी एक्टिंग के साथ अपनी फिटनेस और बॉडी शेप पर भी खूब मेहनत की है. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आज फिट दिखने वाली सारा अली खान एक समय पर ओवर वेट थीं. लेकिन एक्ट्रेस बनने के लिए सारा ने अपनी फिटनेस पर भी खूब मेहनत की है.
सारा आज सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि फिटनेस से भी कई दूसरी एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं. क्रॉप टॉप हो या फिर बिकिनी लुक, सारा अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
अब सारा अली खान की जिम के बाहर से कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं. नए फोटोज में सारा की फिटनेस लोगों को इंप्रेस करने के बजाए हैरान कर रही हैं. लेटेस्ट तस्वीरों में सारा पहले से काफी ज्यादा स्किनी लग रही हैं. एक्ट्रेस को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपना और वजन कम किया है.
नई फोटोज में सारा व्हाइट क्रॉप टॉप और पिंक हॉट पैंट्स में नजर आ रही हैं. सारा की तस्वीरें जिम के बाहर क्लिक की गई हैं. फोटोज में एक्ट्रेस नो मेकअप लुक और लूज हेयर में भी स्टनिंग लग रही हैं.
लेकिन नई तस्वीरों में सारा के लुक के बजाए लोगों की निगाहें उनके एब्स और टोंड लेग्स पर रुक गई हैं. क्रॉप टॉप में सारा अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. लेकिन कई लोगों को मानना है कि एक्ट्रेस ने जरूरत से ज्यादा ही वजन कम कर लिया है. सारा की इन तस्वीरों को देखकर फैंस सवाल भी कर रहे हैं कि शरीर में जान है या नहीं, कुछ खाती भी हो या नहीं.
वैसे सारा अली खान वेट पुट ऑन करें या फिर कम, वे अपने फैंस की फेवरेट हैं और उनका हर अंदाज, हर लुक फैंस को खुश कर देता है. सारा की बड़ी फैन फॉलोइंग है और एक्ट्रेस के फैंस उनपर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. क्यों सही कहा ना हमनें?