scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मालदीव में सारा अली खान का जलवा, शेयर की बिकिनी फोटोज

सारा अली खान
  • 1/9

सारा अली खान अपने मालदीव हॉलीडे पर जिंदगी का बेस्ट समय बिता रही हैं. सारा ने अब अपने वेकेशन की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बिकिनी में चिल करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में सारा बीच के किनारे झूले पर बैठी हैं. 

सारा अली खान
  • 2/9

एक दूसरी तस्वीर में सारा अली खान पेड़ पर लेटी हुई हैं. सारा ने ऑरेंज और पिंक बिकिनी पहनी हुई है. आंखों पर काला चश्मा लगाए वह पोज कर रही हैं. साथ ही सारा मालदीव में सनसेट का मजा भी ले रही हैं. 

सारा अली खान
  • 3/9

तस्वीरें शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा, 'दिल से ही आप आसमान को छू सकते हैं. #sunkissed #sunsetlover #sunsetchaser #peace #love #happiness.' सारा की इन तस्वीरों को फैन और बॉलीवुड स्टार्स तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
सारा अली खान
  • 4/9

इससे पहले सारा अली खान ने नियॉन बिकिनी पहने हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में सारा बला की खूबसूरत लग रही थीं. सारा इन दिनों दोस्तों के साथ मालदीव में समय बिता रही हैं. 

सारा अली खान
  • 5/9

उन्हें कभी साइकिल चलाते, कभी सनसेट देखते तो कभी बीच पर पोज करते देखा जाता है. इसके अलावा सारा ने हाल ही में अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत भी किया है. वह मां अमृता के साथ गणपति को घर लेकर आई हैं.

सारा अली खान
  • 6/9

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सारा अली खान को पिछली बार फिल्म कुली नंबर 1 में देखा गया था. इसमें उनके साथ वरुण धवन थे. यह फिल्म 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर की इसी नाम की फिल्म का रीमेक थे. दर्शकों सहित फिल्म क्रिटिक्स ने इसे अच्छे रिव्यू नहीं दिए थे. 

सारा अली खान
  • 7/9

सारा अली खान ने कुछ समय पहले ही फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग को खत्म किया है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को आनंद एल राय बना रहे हैं. इसमें सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे.

सारा अली खान
  • 8/9

इसके अलावा सारा अली खान विक्की कौशल के साथ फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वथामा में नजर आने वाली हैं. खबर है कि इस फिल्म के प्रोडक्शन में दिक्कत होने के बाद इसे होल्ड पर रख दिया गया है. यह फिल्म आगे बनेगी या नहीं, इसके बारे में कुछ भी क्लियर नहीं है.

सारा अली खान
  • 9/9

फोटो सोर्स: सारा अली खान ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement