scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Sara Ali Khan से लेकर Janhvi Kapoor तकः 2021 में इन बॉलीवुड स्टार्स की वायरल हुईं वेकेशन फोटोज

जाह्नवी कपूर, सारा अली खान
  • 1/10

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारे एक के बाद एक प्रोजेक्ट में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में इनके पास कुछ ही वक्त होता है जब यह दोस्तों या परिवार संग वेकेशन एन्जॉय कर पाते हैं. कोई इस दौरान बर्फीले पहाड़ों पर जाना पसंद करता है तो कोई समंदर किनारे इस मोमेंट को एन्जॉय करना प्रिफर करता है. इस साल पेंडेमिक के कारण ये सितारे कहीं जा नहीं पाए, लेकिन इन सभी के लिए मालदीव एक ऐसा फेवरेट स्पॉट रहा, जहां जाकर इन्होंने काफी एन्जॉय किया. सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड के इन सितारों ने फैन्स को वेकेशन से जुड़े अपडेट्स दिए. स्विम वियर से लेकर बिकिनी तक में इनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुईं. आइए एक नजर इन्हीं फोटोज पर डालते हैं...

परिणीति चोपड़ा
  • 2/10

परिणीति चोपड़ा इस बार मालदीव वेकेशन अपने भाई के साथ एन्जॉय करने पहुंची थीं. येलो बिकिनी में एक्ट्रेस की फोटो खूब वायरल हुई थी. यह समंदर किनारे लकड़ी के तख्ते पर बैठी नजर आई थीं. 

सारा अली खान
  • 3/10

स्विमिंग पूल से बाहर निकलते हुए सारा अली खान ने खुद की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्हें मल्टी कलर बिकिनी में देखा गया था. इस फोटो में सारा के ऐब्स बखूबी नजर आए. 

Advertisement
जाह्नवी कपूर
  • 4/10

जाह्नवी कपूर भी इस बार दोस्तों और टीम संग मालदीव वेकेशन के लिए गई थीं. इस दौरान इन्होंने ब्लैक और रेड टू पीस बिकिनी कैरी की थी. इसके साथ इन्होंने सरॉन्ग कैरी किया था और बालों को खुला रखा था. 

अनुष्का शर्मा
  • 5/10

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली संग यूएई ट्रिप पर गई थीं. बेटी वामिका भी इनके साथ थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ऑलिव ग्रीन कलर की मोनोकनी पहनकर स्विमिंग पूल में पोज दिया था और उनकी यह फोटो काफी वायरल हुई थी. 

प्रियंका चोपड़ा
  • 6/10

प्रियंका चोपड़ा परिवार और दोस्तों संग स्पेन में वेकेशन एन्जॉय करने गई थीं. टू पीस रेड बिकिनी के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट श्रग कैरी किया था जो लुक को कम्प्लीट कर रहा था. 

दिशा पाटनी
  • 7/10

दिशा पाटनी को इस बार कई दफा मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करते देखा गया. टाइगर श्रॉप संग इनकी जोड़ी बहुत जमती नजर आई. पिंक टू पीस बिकिनी में दिशा पाटनी ने समंदर में खड़े होकर पोज दिया था.

कटरीना कैफ
  • 8/10

कटरीना कैफ ने भी खुद की स्विमिंग पूल से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस रेड मोनोकनी पहने नजर आई थीं. इस साल वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने एक रिजॉर्ट में गई थीं. 

आलिया भट्ट
  • 9/10

आलिया भट्ट भी अपनी गर्ल गैंग संग मालदीव वेकेशन पर गई थीं. समंदर के किनारे बैठकर इन्होंने कैमरे में पोज दिया था. इस दौरान आलिया ने ब्लू, रेड और ब्लैक बिकिनी कैरी की थी. 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 10/10

अनन्या पांडे को पानी में रहना बहुत पसंद है. इंस्टाग्राम फोटोज इस बात का सबूत है. इस साल अनन्या पांडे अपने जिगरी दोस्त ईशान खट्टर संग मालदीव वेकेशन पर गई थीं, जहां से उन्होंने येलो चेकर्ड बिकिनी में अपनी फोटो शेयर की थी. स्विमिंग पूल में पिंक स्वान पर बैठी अनन्या बोल्ड पोज देती नजर आई थीं. 

Advertisement
Advertisement