एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फैन्स को ट्रीट देते हुए खुद की कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में सारा अली खान व्हाइट और ब्राउन स्ट्राइप्ड बिकिनी में नजर आ रही हैं.
सारा अली खान कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं करती हैं. इस बार की अपनी फोटोज से एक बार फिर सारा अली खान ने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है. इंस्टाग्राम पर सारा अली खान ने फोटोज शेयर करते हुए अपने मूड के बारे में बताया है.
कैप्शन में लिखा, "मोगली वाला मूड है मेरा आज." फोटोज में देखा जा सकता है कि सारा अली खान ने व्हाइट और ब्राउन बिकिनी के साथ आर्मी ग्रीन कलर की डंग्री पहनी है.
सारा ने न्यूड मेकअप किया है, बालों को खुला रखा है और उंगलियों में रिंग्स पहनी हुई हैं. एक ग्रीन टेबल पर बैठकर सारा अली खान पोज देती नजर आ रही हैं.
फैन्स भी लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "सारा आप मेरा क्रश हैं." एक और फैन ने लिखा, "बस करो और कितनी सुंदर लगोगी." कुछ दिनों पहले भी सारा अली खान ने स्विमिंग पूल में चिल करते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं.
इन फोटोज में सारा अली खान ने मल्टी कलर बिकिनी पहनी हुई थी. फैन्स के बीच सारा अली खान का यह लुक काफी चर्चा में रहा था. सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'अतरंगी' ने धमाल मचाया है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई यह फिल्म सभी को पसंद आई. रिंकू के किरदार को सारा अली खान ने जीवंत कर दिया. सारा की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई. सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म विक्की कौशल के साथ है.