scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सारा अली खान का विंटर फैशन, चर्चा में हाई लेंथ ब्लैक एंड व्हाइट सॉक्स

सारा अली खान
  • 1/8

एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में हॉलिडे एंजॉय करके लौटी हैं. वो मालदीव गई हुई थीं. सोशल मीडिया पर उनकी वेकेशन की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब सारा ने कुछ नई फोटोज शेयर की हैं. इनमें सारा का विंटर फैशन देखते ही बनता है.

फोटो क्रेडिट-@orry1

सारा अली खान
  • 2/8

फोटो में सारा व्हाइट कलर की ओवर साइज हुडी पहने दिख रही हैं. फोटोज में सबसे ज्यादा जो चीज चर्चा में है वो हैं एक्ट्रेस के हाई लेंथ वाले ब्लैक एंड व्हाइट सॉक्स.

फोटो क्रेडिट-@orry1

सारा अली खान
  • 3/8

पूरे लुक में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए सारा ने लिखा- स्वेटर डेज़ एंड विंटर हेज़, सरसो का साग और गोल्डन रेज. सारा की ये तस्वीरें फेंस के बीच वायरल हो रही हैं.

फोटो क्रेडिट-@orry1

Advertisement
सारा अली खान
  • 4/8

फैंस सारा के फोटोज पर रिएक्ट कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, वाह यह सफेद स्वेटर बहुत सुंदर लग रहा हैं, किसी ने लिखा "हाय हाय मरजावा".
 

सारा अली खान
  • 5/8

बता दें कि सारा अली खान मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव छुट्टियां मनाने गई थीं. सारा ने इंस्टाग्राम पर मालदीव ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें सारा बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं. 

सारा अली खान
  • 6/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके अपोजिट रोल में थे. 

सारा अली खान
  • 7/8

पिछली बार सारा अली खान वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में दिखाई दी थीं. फिल्म को डेविड धवन ने बनाया था. मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था.
 

सारा अली खान
  • 8/8

अपकमिंग प्रोजेक्ट पर आएं तो सारा, आनंद एल राय की अतरंगी रे फिल्म कर रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष भी उनके साथ हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट भी शेयर कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement