scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

TV पर रहीं हिट, पंजाब की बनीं टॉप एक्ट्रेस, अब बॉलीवुड में स्टार बन पाएंगी Sargun Mehta?

सरगुन मेहता
  • 1/9

फुलवा तो आपको याद ही होगी? कलर्स के हिट ड्रामा में सरगुन मेहता ने फुलवा का रोल प्ले किया था. इसी शो ने सरगुन मेहता को पहचान दिलाई. इस सक्सेस के बाद सरगुन मेहता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्ट्रेस की सक्सेस ग्राफ का अंदाजा उनके करियर की जर्नी देखकर लगता है.

सरगुन मेहता
  • 2/9

टीवी शोज में अपनी सफलता का परचम लहराने के बाद सरगुन मेहता ने पंजाबी इंडस्ट्री का रुख किया.अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत वे पंजाबी फिल्मों में छा गईं. पंजाबी म्यूजिक वीडियोज हो या फिल्में, हर तरफ सरगुन की डिमांड रहती है. वे पंजाब की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. कामयाबी को छू रहीं सरगुन अब बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं.

सरगुन मेहता
  • 3/9

आपकी चहेती सरगुन मेहता फिल्म कठपुतली से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. सरगुन मेहता फिल्म में SHO परमार का रोल प्ले करेंगी. ट्रेलर देखकर लगता है कि मूवी में सरगुन मेहता का प्रॉमिसिंग कैरेक्टर होने वाला है. उन्होंने ग्लैमरस और शोपीस बनकर डेब्यू करने से अच्छा उम्दा किरदार को सलेक्ट करना बेहतर समझा.

Advertisement
सरगुन मेहता
  • 4/9

सरगुन मेहता ने टीवी सीरियल 12/24 करोलबाग से एक्टिंग डेब्यू किया था. मगर उन्हें फेम फुलवा शो से मिला. सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग से सरगुन मेहता ने सभी का दिल जीता.  सरगुन क्या हुआ तेरा वादा, बालिका वधू, तेरी मेरी लव स्टोरीज, रिश्तों का मेला जैसे शोज में दिखी हैं. सरगुन नच बलिए 5 में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.

सरगुन मेहता
  • 5/9

सरगुन का म्यूजिक वीडियो किस्मत, तितलियां, लारे जबरदस्त हिट हुआ. सरगुन मेहता प्रोड्यूसर भी हैं. वे हिंदी शोज को प्रोड्यूस कर रही हैं. इनमें सीरियल उडारियां और स्वर्ण घर शामिल हैं.
 

सरगुन मेहता
  • 6/9

सरगुन मेहता अब हिंदी शोज में एक्टिव नहीं हैं. वे पंजाबी सिनेमा में ज्यादा सक्रिय हैं. सरगुन मेहता पंजाबी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार होकर अपने सपने को जी रही हैं.

सरगुन मेहता
  • 7/9

पंजाब में सरगुन की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो गई है. सरगुन मेहता के सितारे बुलंदियों पर हैं. वे अपने करियर के पीक पर हैं. सरगुन मेहता के पति रवि मेहता पत्नी को बुलंदियों को छूता देख काफी खुश हैं. सरगुन अपनी तरक्की के पीछे रवि का सपोर्ट अहम मानती हैं.

सरगुन मेहता
  • 8/9


सरगुन और रवि की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों ने सीरियल 12/24 करोलबाग में साथ काम किया था. सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. दिसंबर 2013 में दोनों की शादी हुई. तबसे सरगुन और रवि हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.

सरगुन मेहता
  • 9/9

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एंजॉय कर रहीं सरगुन मेहता के फैंस की दुआ है कि वो पंजाबी इंडस्ट्री की तरह बॉलीवुड में भी धमाल मचा दें.

 

(PHOTOS: sargun mehta instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement