scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सतीश कौशिक से गुफी पेंटल, इस साल दुनिया को अलविदा कह गए ये मशहूर सितारे

सतीश कौशिक
  • 1/14

ये साल कई लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया. वहीं कुछ लोगों की जिंदगी में गम की बारिश हुई. 2023 बॉलीवुड और टीवी जगत के लिए भी काफी भारी रहा. इस साल कई महान कलाकारों ने अचानक दुनिया को अलविदा कहकर परिवार और फैंस की आंखें नम कर दी. 

सतीश कौशिक
  • 2/14

सतीश कौशिक - इस साल 8 मार्च को 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. एक्टर को 'मोहब्बत', 'जलवा', 'राम लखन', 'हम आपके दिल में रहते हैं', 'चल मेरे भाई' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है. 

नितेश पांडे
  • 3/14

नितेश पांडे -  23 मई को मशहूर एक्टर नितेश पांडे का 51 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई टेलीविजन सीरियल्स और बॉलीवुड मूवीज में काम किया था. आखिरी बार उन्हें 'अनुपमा' शो में देखा गया था. 
 

Advertisement
वैभवी उपाध्याय
  • 4/14

वैभवी उपाध्याय -  23 मई को ही साराभाई वर्सेस साराभाई फेम वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. महज 38 साल की उम्र में वैभवी के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था.

दिनेश फड़नीस
  • 5/14

दिनेश फड़नीस - दिनेश फड़नीस CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हो गए थे. 5 दिसंबर को कई बार ऑर्गन फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई. वो सिर्फ 57 साल के थे. 

जूनियर महमूद
  • 6/14

जूनियर महमूद - जूनियर महमूद कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. उनका कैंसर आखिरी स्टेज पर पहुंच गया था. कैंसर की जंग लड़ते हुए 8 दिसंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. 
 

आकांक्षा दुबे
  • 7/14

आकांक्षा दुबे - भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने 30 मार्च की रात वाराणसी के एक होटल में सुसाइड कर ली थी. एक्ट्रेस भोजपुरी एक्टर समर सिंह के प्यार में थीं. आकांक्षा की मां का आरोप था कि समर की वजह से उनकी बेटी ने अपनी जान दे दी. जिसके बाद समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल वो रिहा हो चुके हैं. 

आदित्य सिंह राजपूत
  • 8/14

आदित्य सिंह राजपूत - स्प्लिट्सविला फेम आदित्य सिंह राजपूत 32 साल के थे. 23 मई को वो अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए थे. 
 

रियो कपाड़िया
  • 9/14

रियो कपाड़िया - 14 सितंबर को 'दिल चाहता है' फेम रियो कपाड़िया ने दुनिया को अलविदा कह दिया. पिछले साल उन्हें कैंसर डाएग्नॉज हुआ था. बॉलीवुड में उन्होंने आमिर खान, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था.
 

Advertisement
गूफी पेंटल
  • 10/14

गूफी पेंटल - गूफी पेंटल ने 'महाभारत' में शकुनि का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से जूझते हुए उन्होंने 5 जून को दुनिया से विदा ले लिया. 

शहनवाज प्रधान
  • 11/14

शहनवाज प्रधान - 'मिर्जापुर' फेम शाहनवाज प्रधान के चाहने वालों के लिए भी ये साल काफी दुखभरा रहा. 18 फरवरी को 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

अखिल मिश्रा
  • 12/14

अखिल मिश्रा - अखिल मिश्रा को '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाने के लिए जाना जाता था. 21 सितंबर को अखिल किचन में काम करते हुए गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

पामेला चोपड़ा
  • 13/14

पामेला चोपड़ा - इंडियन सिनेमा के दिग्गज दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने 20 अप्रैल को अंतिम सांस ली. वो 74 साल  की थीं.

रियो कपाड़िया
  • 14/14

इन सभी सेलेब्स के निधन की खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. कितने ही लोग आएंगे-जाएंगे, लेकिन शायद ही इनकी कमी कोई पूरा कर पाएगा. 

फोटोज सोर्स - सेलेब्स इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement