scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह गॉर्जियस हैं उनकी भाभी, जानें दोनों के बीच कैसा है रिश्ता?

श्रीमा राय
  • 1/9

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की तो दुनिया कायल है. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी भाभी श्रीमा राय भी कम गॉर्जियस नहीं हैं. ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा मॉडल रही हैं. वे मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 की विनर रही हैं. 
 

श्रीमा राय
  • 2/9

श्रीमा ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य की पत्नी हैं. श्रीमा अपना बैंकिंग करियर छोड़ मॉम इंफ्लूएंयर और डिजिटल क्रिएटर बनी हैं. श्रीमा राय लाइफस्टाइल और फैशन ब्लॉग चलाती हैं. श्रीमा का जन्म मैंगलोर में हुआ लेकिन वे अमेरिका के Philadelphia में पली बढ़ीं.
 

श्रीमा राय
  • 3/9

ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य से शादी के बाद उन्होंने मुंबई में रहना पसंद किया. श्रीमा और आदित्य के दो बेटे हैं. जिनके नाम शिवांश और विहान राय हैं. ये दोनों ही बच्चे अक्सर श्रीमा के इंस्टा अकाउंट पर नजर आते हैं. 

Advertisement
श्रीमा राय
  • 4/9

श्रीमा सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं. बतौर डिजिटल इंफ्लूएंसर वे काफी पॉपुलर हैं. श्रीमा सोशल मीडिया पर मजेदार रील्स बनाती हैं. वे मदरहुड, फैशन, लाइफस्टाइल से जुड़े अपने विचार भी साझा करती हैं.

श्रीमा राय
  • 5/9

श्रीमा के इंस्टा पर पोस्ट किए गए ज्यादातर वीडियोज और फोटो फैशन, लाइस्टाइल पर ही होते हैं. उनके करीब 75 हजार फॉलोअर्स हैं. श्रीमा के वीडियोज को फैंस काफी पसंद करते हैं. उनके पति आदित्य भी कभी कभी उनके साथ वीडियो में नजर आते हैं.
 

श्रीमा राय
  • 6/9


श्रीमा सोशल मीडिया पर पति और बच्चों संग फोटो शेयर करती हैं. श्रीमा बेहद स्टाइलिश हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न वे हर लुक में स्टनिंग दिखाई देती हैं. श्रीमा का ड्रेसिंग सेंस इंप्रेसिव है और उनके फैंस को काफी पसंद आता है.

श्रीमा राय
  • 7/9

एक पोस्ट में श्रीमा ने अपने लव स्टोरी का जिक्र करते हुए बताया था कि उनकी पति संग कैसे मुलाकात हुई थी. उन्होंने लिखा था- मैं इंडिया में रह रही थी. तब मेरी उम्र 20 के आसपास होगी. मैं एक डिनर पार्टी में आदित्य से मिली थी. हम दोनों ने आपस में काफी बातें कीं. 1 साल बाद हमारी सगाई हो गई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Rares (@theraregram)

श्रीमा राय
  • 8/9

श्रीमा ने एक टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अपनी ननद ऐश्वर्या संग रिलेशनशिप पर बात की थी. उन्होंने कहा था- मैं ऐश्वर्या को एक सुपरस्टार के तौर पर नहीं देखती. पहले वो मेरी ननद हैं. लेकिन हम ऐश्वर्या और अभिषेक से कम ही मिल पाते हैं. 
 

श्रीमा राय
  • 9/9

श्रीमा ने बताया था कि दोनों अपने अपने काम के चलते नहीं मिल पाते हैं. उन्होंने अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए उन्हें फनी बताया था. फैंस के सवालों का जवाब देते हुए एक बार श्रीमा ने बताया था कि उनके बच्चे ऐश्वर्या राय को क्या कहकर बुलाते हैं. फैन ने श्रीमा से पूछा था कि तुम अपने बच्चों को ये कैसे बताती हो कि उनकी आंटी ऐश्वर्या राय बेहद फेमस हैं. जवाब में श्रीमा ने लिखा था- मेरे घर में ऐसी कोई बात नहीं होती. वो घर पर मेरे बच्चों के लिए गुलु मामी हैं.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement