scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शाहरुख-ऐश्वर्या के संस्कार, रेखा का आइकॉनिक डांस, अवॉर्ड मिलने पर रोए बॉबी देओल, देखें IIFA के ग्रेट मोमेंट्स

Shah rukh Khan, Aishwarya rai
  • 1/9

दुबई के अबू धाबी में हुए IIFA अवॉर्ड्स 2024 का ग्रैंड उत्सव धमाकेदार तरीके से हुआ. तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. लेकिन साथ ही कुछ आइकॉनिक मोमेंट्स भी सामने आए, जिन्हें देख फैंस बेहद इमोशनल हो गए. इनके वीडियोज खूब वायरल हुए. आइये आपको ऐसे ही कुछ स्पेशल मोमेंट्स से रूबरू कराते हैं. 

Hema malini, Shah rukh khan
  • 2/9

आईफा अवॉर्ड्स के मोस्ट हैंडसम और चार्मिंग होस्ट शाहरुख खान ने ना सिर्फ अपनी प्लीजिंग पर्सनैलिटी से हर किसी का दिल जीता, बल्कि उन्होंने अपने संस्कारों से भी सबको अपना मुरीद बना लिया. वो हेमा मालिनी को स्टेज पर ले जाने के लिए खुद नीचे उतरकर आए और उनके आगे सिर झुका कर ग्रीट किया. 

Shah rukh khan, Rani mukherjee, Vicky Kaushal
  • 3/9

शाहरुख के बारे में वैसे जितनी बात की जाए कम है, क्योंकि सिर्फ हेमा नहीं वो डायरेक्टर मणि रत्नम के पैर छूते भी दिखे. उन्होंने इवेंट पर ले जाने वाले ड्राइवर से रुक कर हाथ मिलाया. एक्टर विक्की कौशल के साथ मेरे महबूब, हुस्न तेरा तौबा तौबा पर मजेदार डांस किया और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू पकड़ कर चलते दिखे. शाहरुख पूरे इवेंट के दौरान खूब चर्चा में रहे. 

Advertisement
Shah rukh khan, karan johar
  • 4/9

अभी तक तो फैंस उनके चार्म से इतने में ही उबर नहीं पाए थे कि उन्होंने फिर कुछ ऐसा कर दिया कि खुद फिल्म मेकर करण जौहर ने स्टेज पर आकर उनके पैर छुए. क्योंकि शाहरुख ने उन्हें सरप्राइज करते हुए उनके इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने पर स्पेशल अचीवमेंट का अवॉर्ड दिया. ये देख करण बेहद शॉक रह गए थे, वो इतने इमोशनल हुए कि स्टेज पर आकर विक्की को गले लगाया और अपने जिगरी दोस्त शाहरुख के पैर छूने से खुद को रोक नहीं पाए. 

Rekha
  • 5/9

अब आइकॉनिक मोमेंट्स की बात हो और वेटरन एक्ट्रेस रेखा का जिक्र ना हो, ये कैसे हो सकता है. IIFA उत्सव में इस बार रेखा का जलवा इस कदर छाया कि बस क्या कहें. रेखा ने आइकॉनिक परफॉर्मेंस दी,वो पिया तोसे नैना लागे गाने पर अपने क्लासिकल मूव्स शो करती नजर आईं. पिंक कलर के लहंगे में रेखा इतनी कमाल की लगीं कि हर किसी की नजरें उनपर ही ठहर गई. 

Bobby deol, tanya deol
  • 6/9

बॉबी देओल ने संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल से अपने करियर की दूसरी पारी खेली है. और क्या तो शुरुआत की है, मानना पड़ेगा. एक्टर विलेन अबरार के रोल में इस कदर छाए कि उन्हें आइफा बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड ही मिल गया. बॉबी बेहद इमोशनल हुए, साथ में बैठी पत्नी तान्या ने उन्हें संभाला, उन्हें लिप किस तक दी. 

बॉबी देओल
  • 7/9

फिल्म के इंट्रोडक्शन सीन में बॉबी सिर पर गिलास रख डांस करते नजर आए थे, जो काफी वायरल हुआ था. तो अब जब बॉबी स्टेज पर आएंगे तो कैसे पॉसिबल है कि उन्हें ये किए बिना कोई जाने देगा. बॉबी ने अपना आइकॉनिक डांस स्टेप किया तो फैंस क्रेजी ही हो गए.

Aishwarya rai, mani ratnam
  • 8/9

आइकॉनिक मोमेंट्स की बात हो तो ऐश्वर्या राय का जिक्र किए बिना ये अधूरा ही रहेगा. ऐश्वर्या को पोन्नियिन सेल्वन 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. अवॉर्ड लेने पहुंचीं ऐश्वर्या ने फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया. मालूम हो कि पोन्नियिन सेल्वन के अलावा ऐश्वर्या मणि रत्नम के साथ रावण फिल्म भी कर चुकी हैं. 

Aaradhya bachchan, Aishwarya Rai
  • 9/9

इतना ही नहीं ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी दिखीं. दोनों मां-बेटी ने पूरे इवेंट में अपना जलवा बिखेरा. मीडिया टॉक के दौरान जब ऐश्वर्या से बेटी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बुलंद आवाज में जवाब दिया वो मेरी बेटी है, मेरे साथ ही रहती है. 

 

(Photo Courtesy: IIFA Awards 2024 Instagram/Deepali)

Advertisement
Advertisement
Advertisement