'तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया...' सुहाना खान को रेड साड़ी में देखकर फैंस बस यही गाना गुनगुना रहे हैं. शाहरुख खान की लाडली बेटी के ग्लैमरस ड्रेसेस में सिजलिंग लुक्स तो फैंस कई बार देख चुके हैं. लेकिन सुहाना को साड़ी में देखकर फैंस उनपर अपना दिल हार रहे हैं.
शाहरुख खान की गॉर्जियस बेटी सुहाना खान के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. कई फैन क्लब पर सुहाना की तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है. फैंस सुहाना को साड़ी में देखकर मदहोश हो रहे हैं.
सुहाना खान अपनी नई तस्वीरों में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की रेड साड़ी में नजर आ रही हैं. मनीष मल्होत्रा और सुहाना खान दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुहाना के फोटोशूट की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं.
फोटो में सुहाना रेड कलर की क्लासी और स्टनिंग साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने सीक्वेंस का रेड ब्लाउज कैरी किया है. सुहाना ने अपने लुक को झुमकियों के साथ कंप्लीट किया.
रेड साड़ी संग सुहाना ने अपने मेकअप को काफी सटल रखा. सुहाना ने ब्राउन न्यूड लिपस्टिक के साथ अपनी आंखों पर भी ब्राउन आईशैडो की मदद से सॉबर लुक लिया. सुहाना की बिंदी उनके एथनिक लुक की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
तस्वीरों में सुहाना की अदाएं और दिलकश अंदाज देखकर किसी का भी दिल हाय....! कहने पर मजबूर हो सकता है. लाल साड़ी में शाहरुख की बेटी सुहाना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
साड़ी में सुहाना खान को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. सुहाना के रेड साड़ी में ट्रेडिशनल लुक पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी तारीफें करते थक नहीं रहे हैं. एक्ट्रेस की फोटो पर उनकी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर ने कमेंट किया- Sue you beauty❤️❤️❤️❤️. नव्या नवेली नंदा ने भी सुहाना की तस्वीरों पर हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार लुटाया है.
सुहाना की इन तस्वीरों को अब तक 3 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. कोई सुहाना को गॉर्जियस बता रहा है तो कोई ब्यूटीफुल. वहीं, कई फैंस सुहाना की इन तस्वीरों को देखकर उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.