बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को अपना 55वां जन्मदिन सेलेब्रेट किया. 2 नवंबर को दिन शाहरुख को दुनिया भर के उनके फैन्स ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. कोविड के इस मुश्किल वक्त में शाहरुख ने अपने करोड़ों फैन्स के साथ वर्चुअली बर्थडे मनाया. उनके बर्थडे पर बुर्ज खलीफा ने एक जबरदस्त लाइट शो ऑर्गनाइज किया.
शाहरुख ने भी वक्त को देखते हुए अपने सेलिब्रेशन को जितना हो सका बिना तामझाम भरा रखने की कोशिश की. हाल ही में उनके दोस्त करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बुर्ज खलीफा के सामने काफी मजेदार अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखाई पड़ रहे हैं.
करण जौहर ने ये वीडियो शेयर करते हुए एक खूबसूरत नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. करण जौहर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे शाहरुख. लव यू.
करण ने लिखा- खुदा करे कि ये रोशनियां हमेशा जगमगाती रहें. बता दें कि करण ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बुर्ज खरीफा पर शाहरुख को एक लाइट शो के जरिए बर्थडे विश किया जा रहा है.
Thanks & love u #BurjKhalifa 💖our pride #ShahRukhKhan @iamsrk ❤️ ❤️ ❤️ ❤️ ❤️ ❤️ ❤️ ❤️ ❤️ ❤️ pic.twitter.com/3lCJB9CIZG
— Mahabub khan (@ManshiAshi) November 3, 2020
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी इंस्टा स्टोरी पर पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. ये तस्वीर भी बुर्ज खलीफा के पीछे की ही है.
तस्वीर में शाहरुख खान ब्लेजर टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं और सुहाना ने एक खूबसूरत टॉप पहना हुआ है. खुद किंग खान ने फैन्स को उनकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहते हुए एक नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
It’s nice to see myself on the biggest and tallest screen in the world. My friend @mohamed_alabbar has me on the biggest screen even before my next film. Thanks & love u all @BurjKhalifa & @EmaarDubai. Being my own guest in Dubai... my kids mighty impressed and me is loving it! pic.twitter.com/qXUB6GERc0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2020
इस नोट में शाहरुख खान ने लिखा- दुनिया की सबसे बड़ी और ऊंची स्क्रीन पर खुद को देखना बहुत अच्छा लगा. मेरे दोस्त मोहम्मद अलबर ने मेरी अगली फिल्म से पहले ये कर दिया है. शुक्रिया बुर्ज खलीफा और दुबई इस प्यार के लिए. दुबई में खुद ही अपना मेहमान बन गया हूं. मेरे बच्चे इससे इम्प्रेस हो सकते हैं पर मुझे तो इस पर प्यार आ रहा है.