शाहरुख खान भारत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. देशभर में किंग खान के नाम से जाने जाने वाले शाहरुख के दुनियाभर में फैंस हैं. रोज लाखों फैंस बॉलीवुड के बादशाह का दीदार करने उनके बंगले मन्नत पहुंचते हैं. मुंबई के बांद्रा में स्थित मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहता है. इस बंगले में शाहरुख खान सालों से रह रहे हैं. करोड़ों की कीमत वाले इस बंगले का टूर हम आपको दे रहे हैं.
शाहरुख खान का घर मन्नत लगभग 27000 स्क्वायर फुट में बना है. इसका नाम विला विएना हुआ करता था. इसके मालिक नरीमन दुबाश थे. शाहरुख का दिल मन्नत पर तब आया था, जब उन्होंने अपनी फिल्म येस बॉस की शूटिंग इस बंगले के सामने की थी. आखिरकार उन्होंने बंगले के मालिक से मिलने का फैसला किया और उनसे घर खरीदने की बात की.
शाहरुख खान ने इस बंगले को बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट से साल 2001 में खरीदा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब किंग खान ने इस बंगले को खरीदने के लिए लगभग 13.32 करोड़ रुपये दिए थे. इसके बाद उन्होंने इस बंगले का नाम जन्नत रखा था. साल 2005 में उन्होंने अपने करियर में सफलता मिलने के बाद इस नाम को बदलकर मन्नत रखा था.
साल 2022 में सलमान खान ने बताया था कि शाहरुख का आलीशान घर मन्नत पहले उन्हें ऑफर हुआ था. लेकिन अपने पिता सलीम खान के कहने पर उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. एक इंटरव्यू में सलमान खान से पूछा गया था कि शाहरुख की वो कौन-सी एक चीज है, जो वे चाहते हैं उनकी होती.
इसके जवाब में सलमान ने कहा था, उनका बंगला. लेकिन वो (मन्नत का ऑफर) मेरे पास पहले आया था. जब मैंने अपना करियर बस शुरू ही किया था. मेरे डैड ने तब कहा था इतने बड़े बंगले में अकेले करोगे क्या. मैं शाहरुख से पूछना चाहता हूं, इतने बड़े बंगले में अकेले क्या करता है तू.'
मन्नत असल में 1920 के समय में बना ग्रेड 3 हैरिटेज विला है. इसे मॉडर्न इटालियन आर्किटेक्चर और नियो क्लासिकल एलिमेंट्स के साथ बनाया गया है. इसमें विंटेज और मॉडर्न स्टाइल के इंटीरियर का परफेक्ट मिक्स है. छह मंजिलों वाले इस बंगले में 5 कमरे, जिम, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी और प्राइवेट मूवी थिएटर भी है.
शाहरुख के मन्नत बंगले को खरीदने के बाद इसके इंटीरियर को उनकी पत्नी गौरी खान ने Kaif Faqui नाम के आर्किटेक्ट और डिजाइनर के साथ मिलकर डिजाइन किया था. इस बंगले में छह मंजिलें हैं. इसके इंटीरियर को पूरा करने में एक दशक का समय लगा था. परिवार की प्राइवसी के लिए गौरी ने मन्नत के टेरेस को खास अंदाज में डिजाइन किया था. यहीं शाहरुख खान को अपने फैंस से मिलने के लिए खड़े होते हैं.
मन्नत आलीशान बंगला है ये तो सब जानते हैं. लेकिन जो आप नहीं जानते वो ये है कि इस बंगले के अंदर कई बेमिसाल पेंटिंग्स हैं. मार्बल के बने लाइफ साइज राधा कृष्णा हैं. पेरिस से खरीदे गए चार फुट ऊंचे गुलदस्ते हैं और एक जेड पत्थर के बने गणपति की मूर्ति है.
मन्नत में ही शाहरुख खान का ऑफिस भी है. यहां शाहरुख जरूरी मीटिंग्स भी करते हैं. इस ऑफिस में डार्क कैबिनेट, आर्ट पीस और फैमिली फोटोज हैं. इसके साथ ही बंगले में एक अवॉर्ड रूम भी है, जिसमें शाहरुख खान को मिले सभी अवॉर्ड्स रखे हुए हैं. शाहरुख ने पठान के सक्सेस के बाद हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उनके घर में एक बाथरूम रोने के लिए भी है. जब वो परेशान होते हैं तो इसी बाथरूम में रोते हैं.