scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

विवादों में शाहरुख की पठान, सेट पर डायरेक्टर की हाथापाई से बढ़ी टेंशन

शाहरुख
  • 1/8

एक्टर शाहरुख खान की मेगा बजट फिल्म पठान को लेकर जबरदस्त बज है. फिल्म की रिलीज का हर फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लेकिन जिस फिल्म को लेकर इतना उत्साह दिख रहा है, अब वो फिल्म चर्चा में आ गई है.

शाहरुख
  • 2/8

कुछ दिन पहले पठान के सेट पर ऐसा हुआ जो शायद किंग खान के करियर में पहले कभी नहीं हुआ होगा. शूटिंग के दौरान डायरेक्टर की अपने ही एक असिस्टेंट डायरेक्टर संग हाथापाई हो गई.
 

शाहरुख
  • 3/8


मामला इतना गंभीर हो गया कि थप्पड़ तक चल गए. इस एक झगड़े की वजह से शाहरुख की इस फिल्म की शूटिंग एक दिन के लिए रोकनी पड़ गई. वहीं उस असिस्टेंट डायरेक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया.

Advertisement
शाहरुख
  • 4/8

मालूम हो कि सारा विवाद इस बात को लेकर था कि फिल्म सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बात नहीं मान रहा था. सेट पर फोन इस्तेमाल करना मना था, लेकिन वो असिस्टेंट लगातार प्रयोग करता रहा.

शाहरुख
  • 5/8


सिर्फ यहीं नहीं, खबरें हैं कि उस असिस्टेंट डायरेक्ट ने सिद्धार्थ आनंद के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया. इस वजह से सिद्धार्थ ने अपना आपा खो दिया और पठान के सेट पर इतना बड़ा झगड़ा शुरू हो गया.

शाहरुख
  • 6/8

खबर है कि शाहरुख खान इस तरह के झगड़े से काफी नाराज हैं. उन्हें इस बात की टेंशन है कि ऐसे माहौल में कोई भी अभिनेत्री कैसे काम कर पाएगी. वे मानते हैं कि जिस सेट पर ऐसे झगड़े होंगे, वहां शूटिंग संभव नहीं.

शाहरुख
  • 7/8

वैसे इस पूरे मामले पर आदित्य चोपड़ा ने नजर बनाए रखी है. इस विवाद को उन्होंने काफी गंभीरता से लिया है और घटना के जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

शाहरुख
  • 8/8

पठान फिल्म की बात करें तो शाहरुख खान पहली बार जॉन अब्राहम संग एक्शन करने वाले हैं. फिल्म के कई सीन ऐसे रखे गए हैं जहां पर शाहरुख और जॉन की सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. फिल्म में दीपिका भी बतौर मेन लीड कास्ट की गई हैं.

Advertisement
Advertisement