बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शुमार किए जाते हैं. आर्यन ने भले ही फिल्मों में अभी अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में वो बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं. आर्यन की तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फैंस शाहरुख के बेटे के स्टाइल और उनके चार्म को काफी पसंद करते हैं.
एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रही एक शिप पर छापा मारा है, जिसमें ड्रग्स पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस इंड्स्ट्री से कई लोगों के शामिल होने की खबर सामने आ रही है. इस मामले में एनसीबी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से भी पूछताछ कर रही है.
आर्यन खान का जन्म 13 नवंबर 1997 को नई दिल्ली हुआ था. आर्यन शाहरुख खान के बड़े बेटे हैं. वह स्पॉटलाइट से दूर रहकर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट तरीके से जीने में यकीन रखते हैं. हालांकि, फिर भी आर्यन अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं.
आर्यन ने अपनी स्कूलिंग लंदन के Seven Oaks से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने University of Southern California से फिल्म मेकिंग और राइटिंग में डिग्री ली.
कम ही लोग जानते हैं कि आर्यन चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस भी दे चुके हैं. आर्यन को ब्लॉकबस्टर फिल्म कभी खुशी कभी गम (2001) में एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर देखा जा चुका है. इस फिल्म में उन्होंने अपने पिता शाहरुख खान द्वारा निभाए गए कैरेक्टर राहुल रायचंद के बचपन का किरदार निभाया था.
साल 2006 में आई शाहरुख खान की फिल्म कभी अलविदा न कहना में भी आर्यन ने स्पेशल अपीयरेंस दी थी. हालांकि, एडिटिंग के समय में उनके सीन को काट दिया गया था.
इसके अलावा, उन्होंने द इनक्रेडिबल्स (हम हैं लाजवाब 2004) और द लायन किंग (2019) जैसी फिल्मों के लिए अपनी आवाज भी दी है. इसके लिए आर्यन को बेस्ट डबिंग चाइल्ड वॉइस आर्टिस्ट (मेल) का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
फिटनेस फ्रीक आर्यन स्पोर्टस में काफी दिलचस्पी रखते हैं. वह मार्शल आर्ट में ट्रेंड हैं और ताइक्वांडो में वो ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं. उन्होंने 2010 में महाराष्ट्र ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीता था.
आर्यन खान अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. आर्यन का नाम कई लड़कियों से साथ जोड़ा जा चुका है.
आर्यन खान अपने फेक MMS को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक MMS वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़का कार में एक लड़की के साथ इंटीमेट होता हुआ देखा गया था. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, कहा गया था MMS वीडियो में दिखने वाला शख्स आर्यन है, हालांकि, बाद में वीडियो के फेक होने की पुष्टि की गई थी.
फोटो क्रेडिट- आर्यन खान इंस्टाग्राम