scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

NASA सेंटर में शूट हुई पहली इंडियन फिल्म, ऋतिक ने किया रिजेक्ट तो शाहरुख ने निभाया लीड

स्वदेश
  • 1/9

साल 2003 में 17 दिसंबर शाहरुख  खान की सुपरहिट फिल्म स्वदेश रिलीज हुई थी. जिस फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले और जिसकी वजह से शाहरुख की रोमाटिंक हीरो वाली छवि टूटी, अब उस फिल्म के 16 साल पूरे हो गए हैं.

स्वदेश
  • 2/9

आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी स्वदेश काफी खास फिल्म है. इस फिल्म का हर सीन अपने आप में एक कहानी बयां करता है. हर किरदार अलग ही इमोशन केे जरिए दर्शकों संग कनेक्ट कर जाता है.

स्वदेश
  • 3/9

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वदेश भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी जिसको  NASA सेंटर में शूट करने का मौका मिला था. बताया जाता है कि आशुतोष ने वास्तविकता के करीब रहने के लिए फिल्म का एक सीन कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा में शूट किया था.

Advertisement
स्वदेश
  • 4/9

हमेशा से ही बारीकियों पर ध्यान देने वाले आशुतोष ने उस एक सीन को खूबसूरती से शूट करने के लिए काफी दिन लगा दिए थे. लेकिन इतने सालों बाद भी वो फिल्म का बेहतरीन सीन माना जाता है.
 

स्वदेश
  • 5/9

वैसे जिस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने सभी के दिल में अलग जगह बनाई, असल में वे कभी पहली पसंद थे ही नहीं. फिल्म में 'मोहन' का जैसा किरदार रखा गया था, उसे देखते हुए आशुतोष स्वदेश के लिए ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहते थे.

स्वदेश
  • 6/9

लेकिन ऋतिक रोशन की नजरों में ये किरदार उन्हें सूट नहीं करता. वे उस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाते. ऐसे में ऋतिक के रिजेक्ट करने के बाद शाहरुख खान को मोहन का ये यादगार किरदार करने का मौका मिल गया.

स्वदेश
  • 7/9

शाहरुख के लिए स्वदेश इतनी खास फिल्म रही कि उन्होंने खुद कभी ये फिल्म नहीं देखी. एक्टर के मुताबिक वे इस फिल्म का एंड कभी नहीं देख पाते. उनकी नजरों में वो एहसास ही भावुक कर देने वाले था कि फिल्म खत्म हो गई है.
 

आमिर खान
  • 8/9

वैसे शाहरुख खान की स्वदेश में आमिर खान ने भी खास रोल प्ले किया था. कहने को वे फिल्म के किसी भी सीन में मौजूद नहीं रहे, लेकिन सबसे बड़े लकी चार्म वहीं साबित हुए.

आमिर खान
  • 9/9

दरअसल आमिर खान, स्वदेश की शूटिंग के पहले दिन सेट पर मौजूद रहे थे. उन्होंने ने ही हाथ में क्लैपबोर्ड लिए फिल्म का आगाज करवाया था. कई सालों बाद खुद आशुतोष ने वो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement