बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत और बच्चों- मीशा और जैन संग मालदीव में वेकेशन मनाने गए हैं. मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर यहां से लगातार फोटोज पोस्ट कर रही हैं और फैन्स को अपडेट दे रही हैं.
हालांकि, मीरा की एक भी फोटो में शाहिद और बच्चे नजर नहीं आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक, शाहिद कपूर परिवार संग जिस प्रॉपर्टी में रुके हैं, उसकी कीमत सामने आ चुकी है.
बुधवार के दिन शाहिद कपूर अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का मालदीव फेवरेट वेकेशन स्पॉट बना हुआ है.
कपल इस समय सोनेवा रिजॉर्ट्स में बच्चों संग रुका है. सोनेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्रॉपर्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. यह एक लग्जूरियस रिसॉर्ट है. बता दें कि सोनेवा कपल के लिए छोटा विला ऑफर करता है.
इनकी एक प्रॉपर्टी में 12 लोग आराम से रह सकते हैं. इस रिजॉर्ट में ओवर-वॉटर विला है. साथ ही वॉटर स्लाइड्स भी हैं. इसके अलावा इस प्रॉपर्टी में लिविंग रूम्स हैं, बच्चों के सोने का एरिया अलग है और फ्रेशवॉटर पूल है.
इसके अलावा लग्जूरियस कॉटेज है, वह भी पूल के साथ. हाल ही में मीरा राजपूत ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बिकिनी में नजर आ रही थीं. वहीं, शाहिद कपूर शर्टलेस नजर आ रहे थे.
एयरपोर्ट पर शाहिद कपूर ग्रे कलर के ट्रैक सूट में नजर आए थे, जिसके साथ ब्लैक जैकेट कैरी की हुई थी. मालूम हो कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई, 2015 में शादी रचाई थी.