शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फैशन सेंस में इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेज को टक्कटर देती हैं. उनकी ड्रेसिंग स्टाइल काफी चर्चा में भी रहता है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल भी होती हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस में फोटो शेयर की.
दरअसल, मीरा हाल ही में पति शाहिद कपूर संग गोवा हॉलिडे के लिए गईं. अपने इस गेटवे से एक्ट्रेस हॉलिडे गोल्स तो दे ही रही हैं साथ में वो फैशन गोल्स भी दे रही.
ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में मीरा की तस्वीरें चर्चा में बनी हुई है. फोटो में वो मैचिंग छाता लिए भी नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस ड्रेस की कीमत क्या है.
ये थाई हाई स्लिट गाउन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के लेबल House of Masaba का है. इस गाउन की कीमत 9,999 रुपये है.
मीरा गुप्ता ने इस गाउन के साथ ब्लैक शेड्स और गोल्डन लॉन्ग नेसपीस कैरी किया है. साथ ही उन्होंने टाइट बन भी बनाया है. पूरे लुक में मीरा स्टनिंग दिख रही हैं.
बता दें कि 2015 में मीरा राजपूत संग शाहिद कपूर की शादी हुई थी. मीरा और शाहिद के दो बच्चे हैं, एक बेटी और एक बेटा. बेटी का नाम मीशा और बेटे का नाम ज़ैन है.
मीरा और शाहिद स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के बारे में चीजें शेयर करते रहते हैं.