scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

साउथ की 'बॉस लेडी' हैं शाहरुख खान-संजय दत्त की ये एक्ट्रेस, सालों बाद इतना बदल गया है लुक, देखें शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

 राम्या कृष्णन
  • 1/9

एक्ट्रेस राम्या कृष्णन एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सिनेमा की दुनिया में खास पहचान बनाई है. राम्या कृष्णन साउथ सिनेमा की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें साउथ की बॉस लेडी के तौर पर जाना जाता है. 

 राम्या कृष्णन
  • 2/9

साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस राम्या कृष्णन एक समय पर बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी एक्टिव थीं. राम्या बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान संग भी फिल्म चाहत में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में शाहरुख और राम्या कृष्णन के साथ पूजा भट्ट, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर भी अहम रोल में दिखे थे. 

 राम्या कृष्णन
  • 3/9

इतने सालों में राम्या कृष्णन का लुक भी पूरी तरह से बदल गया है. हालांकि, उनका ग्लैमरस अवतार आज भी बरकरार है. 51 साल की राम्या कृष्णन अपने लुक्स पर खास ध्यान देती हैं. एक्ट्रेस की ग्लैमरस तस्वीरों से उनका सोशल मीडिया हैंडल भरा हुआ है. 
 

Advertisement
 राम्या कृष्णन
  • 4/9

राम्या कृष्णन ज्यादातर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती हैं. साड़ी के साथ एक्ट्रेस अपने हेयरस्टाइल और मेकअप को खास टच देकर ग्लैमरस अवतार में खूब जलवे बिखेरती हैं. 
 

 राम्या कृष्णन
  • 5/9

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो साउथ सिनेमा में तो राम्या कृष्णन का बड़ा नाम हैं, हालांकि, बॉलीवुड में उन्होंने कम ही फिल्में की हैं. वह हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी काम कर चुकी हैं. 

 राम्या कृष्णन
  • 6/9

राम्या कृष्णन ने साल 1985 में तमिल फिल्म वेल्लई मनासू से एक्टिंग में कदम रखा था. कई फिल्मों मे अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिल जीतने के बाद राम्या ने 1993 में फिल्म परंपरा से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
 

 राम्या कृष्णन
  • 7/9

साल 1996 में राम्या कृष्णन ने शाहरुख खान संग फिल्म चाहत में काम किया. वे संजय दत्त संग फिल्म खलनायक में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म बड़े मिया छोटे मिया में मेगास्टार अमिताभ बच्चन और गोविंदा संग भी स्क्रीन शेयर की. हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में वो पहचान नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें तलाश थी.

 राम्या कृष्णन
  • 8/9

राम्या कृष्णन ने जब फिल्म बाहुबली में काम किया तो उन्हें तब बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस के तौर पर सही मायनों में पहचान मिली. बाहुबली में राम्या कृष्णन ने महारानी शिवगामी का किरदार निभाया था. उनके इस रोल की काफी सराहना हुई थी.  
 

 राम्या कृष्णन
  • 9/9

राम्या कृष्णन हाल ही में रिलीज हुई विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर में नजर आईं. लाइगर को लेकर राम्या इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. 

 

Photos: Ramya Krishnan Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement