'आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं हैं...' शाहरुख खान का ये गाना उनकी बेटी सुहाना खान पर बखूबी जंचता है. ग्लैमरस अवतार...किलर एटीट्यूड से फैंस को दीवाना करने वाली सुहाना खान का हर अंदाज कमाल का है. सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली बेटी अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं. सुहाना के ग्लैमरस और सिजलिंग लुक्स किसी डीवा से कम नहीं होते हैं.
सुहाना खान इन दिनों मुंबई में अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. ऐसे में सुहाना को न्यू यॉर्क में उनके कॉलेज फ्रेंड्स की याद सता रही है. सुहाना ने अपने दोस्तों संग चिल करते हुए कॉलेज की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं.
सुहाना हर फोटो में स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. अपने फर्स्ट फोटो में सुहाना को व्हाइट स्ट्रैपी आउटफिट में देखा जा सकता है. वो अपने दोस्तों संग कैमरे में देखकर पोज दे रही हैं. लाइट ग्लॉसी मेकअप में सुहाना का लुक देखते ही बनता है. आईलाइनर और मस्कारा के साथ उन्होंने अपनी खूबसूरत आंखों को डिफाइन किया है.
दूसरी फोटो में सुहाना नेचुरल लाइट मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं. ओपन हेयर में सुहाना की खूबसूरती और मासूमियत देखकर फैंस उनपर फिदा हो रहे हैं. सुहाना इस तस्वीर में किसी रेस्टोरेंट में दोस्तों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई देखी जा सकती हैं.
सुहाना दोस्तों संग तीसरी तस्वीर में काउच पर बैठकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. सुहाना के चेहरे पर ग्लो और उनका ग्लैमरस अवतार किसी के भी दिल को घायल कर सकता है.
सुहाना की सुपर गॉर्जियस तस्वीरों को कुछ ही मिनटों में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार तेजी से बढ़ रही है. सुहाना की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर छाई हुई हैं. फैंस उनपर अपना बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.
सुहाना के जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें जोरों पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना अपनी पहली फिल्म में बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं.
सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू की खबर सामने आने के बाद से फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. फैंस बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब इंडिया के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. ये पल शाहरुख और सुहाना के फैंस के लिए बेहद स्पेशल होगा.
यह कहना तो बनता है कि शाहरुख की प्रिंसेस सुहाना खान एक रियल डीवा हैं. सोशल मीडिया हो या फिर फैशन, सुहाना हर चीज में एक्टिव रहती हैं. सुहाना की हर तस्वीर उनके फैंस के दिलों को जीत लेती है. हमें तो सुहाना की दोस्तों संग ये थ्रोबैक फोटोज बेहद पसंद आईं, आप भी बताइए आप सुहाना के लुक से कितना इंप्रेस हुए.
(फोटो क्रेडिट- सुहाना खान इंस्टाग्राम)