scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इंटरनेट पर छाया शाहरुख खान का हमशक्ल, देखकर फैंस भी हैरान

 शाहरुख खान
  • 1/10

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की शानदार फैन फॉलोविंग है. शाहरुख को पिछली बार जीरो में देखा गया था. अब वे जल्द ही फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं. एक्टर को रोमांस के बादशाह भी कहा जाता है. 

इब्राहिम कादरी
  • 2/10

सोशल मीडिया पर आजकल कई बॉलीवुड सेलेब्स के हमशक्ल सामने आ रहे हैं. अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन, करिश्मा कपूर के बाद अब शाहरुख खान का हमशक्ल सामने आया है.
picture credit: @ibrahim__qadri \ इंस्टाग्राम 

इब्राहिम कादरी
  • 3/10

सोशल मीडिया पर इब्राहिम कादरी के नाम से एक प्रोफाइल है, जिसमें वह हू-ब-हू शाहरुख खान की कॉपी नजर आते हैं. वहीं शाहरुख के फैंस भी इस बात में हामी भर रहे हैं.
picture credit: @ibrahim__qadri \ इंस्टाग्राम 

Advertisement
इब्राहिम कादरी
  • 4/10

इब्राहिम अपने सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसमें उनकी शक्ल, कपड़े पहनने का तरीका और एक्टिंग तक शाहरुख से मिलती है. इन्होंने शाहरुख के कई पुराने हिट गानों पर परफॉर्म कर वीडियो भी बनाए हुए हैं.
picture credit: @ibrahim__qadri \ इंस्टाग्राम 

इब्राहिम कादरी
  • 5/10

इब्राहिम की तस्वीरों पर शाहरुख के फैंस अक्सर कमेंट करते नजर आते हैं जहां एक यूजर ने लिखा, "मुझे मेरी आंखों पर विशवास नहीं हो रहा है" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "यार कभी डाउट हो जाता है तुम्हे देखकर तो इंस्टाग्राम अकाउंट देखना पड़ता है" 
picture credit: @ibrahim__qadri \ इंस्टाग्राम 

शाहरुख खान
  • 6/10

शाहरुख, खुद 2018 के बाद बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए. वे पिछली बार आनंद एल राय की जीरो में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ रोल प्ले किया था. 

शाहरुख खान
  • 7/10

अभिनेता ने अब सिद्धार्थ आनंद की पठान पर काम शुरू कर दिया है और फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. शाहरुख ने खुद इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं.

शाहरुख-गौरी खान
  • 8/10

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बनाई है. उनके पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो अपनी पत्नी गौरी खान को लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साथ सात फेरे लिए. जिसके बाद कपल ने तीन बच्चों आर्यन खान, अबराम खान और सुहाना खान का स्वागत किया. 

शाहरुख-अबराम
  • 9/10

आपको बता दें उनके छोटे बेटे अबराम खान कपल के काफी राज दुलारे हैं. उनका जन्म साल 2013 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था. छोटी सी उम्र से ही अबराम काफी मशहूर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. अबराम कई मौकों पर शाहरुख के साथ स्पॉट किए जाते हैं.

Advertisement
शाहरुख
  • 10/10

picture credit: @iamsrk \ इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement