scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Eid-ul-adha पर फैंस को हुआ Shahrukh Khan-Abram का दीदार, यूजर्स बोले- 'चांद नजर आया'

शाहरुख खान-अबराम खान
  • 1/9

ईद-उल-अजहा का मौका है. ऐसे खास मौके पर शाहरुख खान अपने फैंस को भला अपना दीदार कैसे ना देते. सुबह से अपने किंग खान की एक झलक पाने को तरस रहे फैंस को आख‍िरकार शाहरुख ने ईद-उल-अजहा का तोहफा दे ही दिया. शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ मिलकर इंतजार कर रहे फैंस को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी. 

शाहरुख खान-अबराम खान
  • 2/9

शाहरुख और अबराम की ये फोटोज और वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ईद-उल-अजहा के पाक मौके पर शाहरुख की मुबारकबाद पाकर उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

शाहरुख खान
  • 3/9

व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेन‍िम और आंखों पर शेड्स लगाए शाहरुख ने अपने घर मन्नत के बाहर लगे गेट पर चढ़कर फैंस को ईद-एल-अजहा विश किया. एक्टर के कई फोटोज कैमरे में कैद हुए हैं, जिसमें शाहरुख अपने फैंस को फ्लाइंग किस भी देते नजर आए. 

Advertisement
शाहरुख खान-अबराम खान
  • 4/9

जहां शाहरुख ने अपने फैंस को सलाम-नमस्ते किया वहीं उनके बेटे अबराम ने हाथ हिलाकर सभी को ग्रीट किया. रेड टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में अबराम भी क्यूट नजर आए. 
 

शाहरुख खान-अबराम खान
  • 5/9

सोशल मीड‍िया पर वायरल इस वीड‍ियो पर कई लोगों ने प्यार लुटाया है. किसी ने हार्ट इमोजी तो किसी ने फायर और राजा के मुकुट की इमोजी शेयर कर शाहरुख के लिए अपना प्यार जताया है. 

शाहरुख खान-अबराम खान
  • 6/9

किसी ने उन्हें 'किंग' कहा तो किसी ने उन्हें 'चांद' कहकर कॉम्प्लीमेंट किया है. एक यूजर ने शाहरुख को दुआ देते हुए लिखा- 'किंग खान, अल्लाह आपको खुश‍ियों भरी लंबी उम्र दे.' एक यूजर ने लिखा- 'ईद मुबारक हो खान साहब'. 
 

शाहरुख खान
  • 7/9

ईद हो या बकरीद, दिवाली हो या दशहरा शाहरुख अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. वे हर स्पेशल ओकेजन पर अपने चाहने वालों को अपना दीदार देते हैं. 

शाहरुख खान
  • 8/9

इन दिनों एक्टर अपनी अपकम‍िंग फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फ‍िल्म से उनके लुक ने कईयों को दीवाना बना दिया है. 

शाहरुख खान
  • 9/9

Photos: Social Media/Getty Images

Advertisement
Advertisement
Advertisement