ईद-उल-अजहा का मौका है. ऐसे खास मौके पर शाहरुख खान अपने फैंस को भला अपना दीदार कैसे ना देते. सुबह से अपने किंग खान की एक झलक पाने को तरस रहे फैंस को आखिरकार शाहरुख ने ईद-उल-अजहा का तोहफा दे ही दिया. शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ मिलकर इंतजार कर रहे फैंस को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी.
शाहरुख और अबराम की ये फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ईद-उल-अजहा के पाक मौके पर शाहरुख की मुबारकबाद पाकर उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम और आंखों पर शेड्स लगाए शाहरुख ने अपने घर मन्नत के बाहर लगे गेट पर चढ़कर फैंस को ईद-एल-अजहा विश किया. एक्टर के कई फोटोज कैमरे में कैद हुए हैं, जिसमें शाहरुख अपने फैंस को फ्लाइंग किस भी देते नजर आए.
जहां शाहरुख ने अपने फैंस को सलाम-नमस्ते किया वहीं उनके बेटे अबराम ने हाथ हिलाकर सभी को ग्रीट किया. रेड टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में अबराम भी क्यूट नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर कई लोगों ने प्यार लुटाया है. किसी ने हार्ट इमोजी तो किसी ने फायर और राजा के मुकुट की इमोजी शेयर कर शाहरुख के लिए अपना प्यार जताया है.
किसी ने उन्हें 'किंग' कहा तो किसी ने उन्हें 'चांद' कहकर कॉम्प्लीमेंट किया है. एक यूजर ने शाहरुख को दुआ देते हुए लिखा- 'किंग खान, अल्लाह आपको खुशियों भरी लंबी उम्र दे.' एक यूजर ने लिखा- 'ईद मुबारक हो खान साहब'.
ईद हो या बकरीद, दिवाली हो या दशहरा शाहरुख अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. वे हर स्पेशल ओकेजन पर अपने चाहने वालों को अपना दीदार देते हैं.
इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म से उनके लुक ने कईयों को दीवाना बना दिया है.