scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फिल्मी है इस एक्टर्स की लवस्टोरी, पहले प्यार पाने के लिए करना पड़ा ये काम

शाहरुख खान-गौरी खान
  • 1/10

बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां हैं जो लव और रिलेशनशिप को लेकर हमें इसंपायर करती हैं. इसमें सबसे पहला नाम गौरी और शाहरुख का है. जिन्होंने गौरी को पाने के लिए पापड़ बेले आज दोनों लव बर्डस की जोड़ी मिसाल है. कई ऐसी जोड़ियां हैं जिनके प्यार की मिसालें दी जाती हैं. आज हम बॉलीवुड की उन्हीं जोड़ियों के बारे में बाताएंगे जिन्होंने पैसा और फेम पाने से पहले एक दूसरे से प्यार किया और आज भी साथ हैं.

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और उनकी क्वीन गौरी खान की लव स्टोरी भी काफी मैजिकल है. शाहरुख और गौरी की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. उस दिन ने ही शाहरुख की किसमत पलट दी थी.

शाहरुख खान-गौरी खान
  • 2/10

शाहरुख को लगा था कि गौरी अपने बॉयफ्रैंड का वेट कर रही हैं, लेकिन जब बाद में शाहरुख को पता चलता है कि दरअसल वह उनके भाई हैं. तो यह बात सुनते ही शाहरुख खान सातवें आसमान पर थे. शाहरुख, गौरी के लिए मुंबई तक गए. एक्ट्रेस के पैरेंट्स को मनाया और गौरी का हाथ थामा. साल 1991 में दोनों ने शादी रचाई.

वरुण धवन-नताशा दलाल
  • 3/10

वरुण धवन और नताशा दलाल एक-दूसरे के साथ 6th क्लास से हैं. कुछ सालों बाद एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में मिलने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. वरुण ने नताशा को अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया था, लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि वरुण को हां कहने से पहले नताशा ने उन्हें कई बार रिजेक्ट किया था.

Advertisement
वरुण धवन-नताशा
  • 4/10

वरुण ने इसके बारे में बताते हुए कहा था कि मैंने नताशा से दो या तीन बार अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. हालांकि, मैंने हार कभी नहीं मानी. बाद में जाकर नताशा ने वरुण को हां कहा और दोनों की साल 2021 में शादी हुई.

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
  • 5/10

शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा तो कई लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थी. वाकई उनकी शादी की खबर सुन कई लड़कियों का दिल टूटा था. लेकिन, शाहिद ने लव नहीं ब्लकि अरेंज मैरिज की थी. दरअसल मीरा राजपूत और शाहिद एक पार्टी में मिले थे. पहली मुलाकात में ही दोनों ने 7 घंटे बात की. उसी पल शाहिद को लग गया था कि उन्हें इसी लड़की से शादी करनी है लेकिन, मीरा की उम्र देखते हुए शाहिद उस वक्त रुक गए. 

 

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
  • 6/10

शाहिद ने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ जब दिल्ली में प्राइवेट शादी की तो लोग दंग रह गए थे. उस वक्त शाहिद को ट्रोल भी किया गया कि उन्होंने अपने से काफी छोटी लड़की से शादी की है. लेकिन आज भी दोनों साथ हैं.

कपिल शर्मा-गिन्नी
  • 7/10

कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी की लव स्टोरी को हम कॉलेज वाला प्यार कह सकते है. दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी. थिएटर में पार्ट लेने के बाद गिन्नी को कपिल से प्यार हुआ था. 

कपिल शर्मा परिवार
  • 8/10

गिन्नी रोज कपिल के लिए खाना लेकर जाती थीं. उस समय कपिल शर्मा, फेम, पैसा, हर चीज से दूर थे, लेकिन गिन्नी ने हर कदम पर उनका साथ दिया. कॉमेडियन के स्ट्रगलिंग डेज में उनकी मदद की. आज भी दोनों साथ रहकर मिसाले कायम कर रहे हैं.

राजकुमार राव-पत्रलेखा
  • 9/10

बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा अपनी शानदार शादी को लेकर चर्चा में हैं. राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा को एक एडवर्टीजमेंट से जानते थे. पत्रलेखा ने राजकुमार को फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में पहली बार देखा था. शुरुआती में पत्रलेखा ने राजकुमार के लिए यह सोच बनाई थी कि वह एक अजीब इंसान हैं, लेकिन बाद में उनकी सोच बदली.

Advertisement
राजकुमार राव-पत्रलेखा
  • 10/10

पत्रलेखा ने कहा था कि जब हम दोनों ने साथ काम किया तो दोनों के लिए ही वह समय मैजिकल था. राजकुमार के अंदर एक्टिंग को लेकर पैशन था, वह काफी पावरफुल था. मैं हमेशा से ही उनके काम की इज्जत करती आई हूं. हमारे बीच काम, लव और फिल्मों के पैशन को लेकर काफी बातचीत हुई. मैंने उनका स्ट्रगल देखा है. वह कभी हार मानने वालों में से रहे ही नहीं है.
 

 

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement