दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी की अटकलें अब कंफर्म हो गई हैं. शाहरुख खान की मैनेजर और दीया मिर्जा की बेहद करीबी दोस्त पूजा डडलानी ने वैभव रेखी संग उनकी शादी की खबर पर मुहर लगाई है. पूजा ने दोनों की फोटो शेयर कर परिवार में उनका स्वागत किया है.
पूजा ने वैभव और दीया की फोटो के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- 'इस क्रेजी फैमिली में स्वागत है @diamirzaofficial...हम सब तुम्हें प्यार करते हैं'. इसपर दीया ने भी हार्ट इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है.
पिंकविला ने सूत्र के हवाले से बताया- 'दीया की शादी पारंपरिक तरीके से होगी. उनकी शादी को रजिस्टर करने के लिए रजिस्ट्रार दीया के घर जाएंगे'. गौरतलब है कि पूजा डडलानी शाहरुख की मैनेजर और दीया की करीबी दोस्त होने के साथ-साथ वैभव रेखी के परिवार से भी नाता रखती हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि दीया और वैभव की शादी सादगीपूर्ण तरीके से होगी. कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि उनकी शादी से पहले कोई संगीत सेरेमनी नहीं होगी. बल्कि शादी से पहले दोनों परिवार वालों का गेट टुगेदर होगा.
उनकी शादी केवल करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में होगी. कहा ये भी जा रहा है कि उनकी शादी में महज 50 लोग शामिल होंगे.
बात करें दीया के होने वाले हसबेंड वैभव रेखी की, तो वैभव ने हरि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी प्राइमरी एजुकेशन करने के बाद भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट किया. उन्होंने वार्टन स्कूल से भी पढ़ाई की है.
प्रोफेशन की बात करें तो वैभव एक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. वे एक फाइनेंसियल इन्वेस्टर हैं और पिरामल फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव की भी यह दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी योगा और वेलनेस थेरेपिस्ट सुनैना रेखी से हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है.
दीया की भी यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी साहिल सांगा के साथ हुई थी. दीया और साहिल की शादी अक्टूबर 2014 को हुई थी. पांच साल के रिश्ते के बाद दोनों ने आपसी सहमती से एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. पांच साल के मैरिज रिलेशन के पहले से ही दोनों एक-दूसरे को जानते थे. दीया ने इस बात का जिक्र अपनी पोस्ट में भी किया था.
Photos: @diamirza_official & @poojadadlani_official