scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब शाहरुख ने गौरी के परिवार से कहा था- 'अब ये बुर्का पहनेगी, नाम होगा आयशा'

 शाहरुख खान-गौरी खान
  • 1/8

शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के फेवेरट कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी साल 1991 में हुई थी. शादी से जुड़ी बातों को याद कर आज भी दोनों हंसते हैं. ऐसे ही एक किस्से का जिक्र शाहरुख ने फरीदा जलाल चैट शो पर किया था. शाहरुख ने बताया था कि कैसे उन्होंने गौरी के पर‍िवार के साथ प्रैंक किया था. 
 

 शाहरुख खान-गौरी खान
  • 2/8

उस किस्से के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने बताया कि गौरी के पर‍िवार वाले पुरानी सोच के हैं. रिसेप्शन के बाद जब उनका पूरा पर‍िवार इकट्ठा हुआ तक वे आपस में गौरी के धर्म पर‍िवर्तन को लेकर बात कर रहे थे. शाहरुख ने यह सब सुन लिया और कहा- ''गौरी चलो बुर्का पहनो, नमाज पढ़ते हैं, चलो.'' 
 

 शाहरुख खान-गौरी खान
  • 3/8

यह सुन गौरी के पर‍िवार वाले हैरान रह गए थे और फिर थोड़ी देर बाद शाहरुख ने अपने प्रैंक में और बढ़ाते हुए कहा- ''देख‍िए ये तो बुर्के में रहेगी आज के बाद. आज के बाद ये घर से बाहर नहीं निकलेगी. इसका नाम हम आयशा कर देंगे.''   
 

Advertisement
 शाहरुख खान-गौरी खान
  • 4/8

हालांकि बाद में शाहरुख ने गौरी की फैमिली को अपने इस प्रैंक के बारे में बता दिया कि वो बस मजाक कर रहे थे. 
 

 शाहरुख खान-गौरी खान
  • 5/8

शाहरुख कहते हैं क‍ि प्यार को धर्म बदलना चाहिए. 'उस वक्त मुझे बहुत मजा आया पर इसमें ये सीख है कि इंसान धर्म की इज्जत करता है जो कि प्यार के रास्ते में नहीं आना चाहिए. अब तो ऐसा समय आ गया है कि गौरी का पर‍िवार मुझे ज्यादा प्यार करता है'.

 शाहरुख खान-गौरी खान
  • 6/8

कुछ साल पहले 2005 में कॉफी विद करण शो में गौरी ने शाहरुख के साथ धर्म को लेकर भेदभाव पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'मैं शाहरुख के धर्म की इज्जत करती हूं पर इसका ये मतलब नहीं क‍ि मैं अपना धर्म बदल लूं और मुस्ल‍िम धर्म अपना लूं. मैं इसपर विश्वास नहीं करती.'.

 शाहरुख खान-गौरी खान
  • 7/8

''मुझे लगता है कि हर व्यक्त‍ि की अपनी अलग पहचान होती है और उसे अपने धर्म का पालन करना चाहिए. पर हां, इसमें किसी धर्म का अनादर नहीं होना चाहिए. शाहरुख मेरे धर्म का अनादर नहीं करते हैं.''     
 

 शाहरुख खान-गौरी खान
  • 8/8

वर्क फ्रंट पर शाहरुख खान को पिछली बार फिल्म जीरो में देखा गया था. अब दो साल बाद एक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. 
 

Photos: Gauri Khan Instagram 

Advertisement
Advertisement