बॉलीवुड जगत में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं, जिन्होंने हॉलीवुड की फिल्में कर नाम कमाया है. तो कई ऐसे भी हैं, जिन्हें हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स ऑफर तो हुए, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिए. इसके पीछे कई चीजें हो सकती हैं. खराब स्टार कास्ट, कहानी, स्क्रिप्ट या डायरेक्टर संग तालमेल न बैठना आदि. कई सेलेब्स ने तो हॉलीवुड प्रोजेक्ट को अजीब रीजन देकर रिजेक्ट किया है.
हालांकि, बात बाहर आने के बाद इन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल भी किया है और सवाल भी पूछा है कि वह आखिर हॉलीवुड के इतने बड़े प्रोजेक्ट को कैसे इनकार कर सकते हैं? कई फैन्स ने तो सेलेब्स को सोशल मीडिया पर टैग कर हैरानी जताई है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दिग्गज एक्टर्स हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं. इसमें दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक का नाम शामिल हैं जो कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं.
फिल्म 'पिंक पैंथर 2' में ऋतिक रोशन ने एक मेजर रोल रिजेक्ट कर दिया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आई थीं. ऋतिक ने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि उनके पास समय नहीं था. वह पहले से ही कुछ प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थे.
शाहरुख खान को एक गेम शो होस्ट करने का ऑफर मिला था, जिसे बाद में अनिल कपूर निभाया था. फिल्म का नाम था 'स्लमडॉग मिलियनेयर'. 'ओम शांति ओम' एक्टर ने इस रोल को इस वजह से रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि उन्हें कैरेक्टर पसंद नहीं आया था. जॉनेथन रॉस के चैट शो में शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा किया था. एक्टर ने कहा था कि मैंने यह इसलिए नहीं किया था, क्योंकि होस्ट मुझे थोड़ा चीटर लगा था. वह थोड़ा मतलबी भी था. मैं पहले ही एक ऐसा शो कर चुका था. ऐसे में मुझे लगा कि अगर मैं वही चीज दोबारा करूंगा तो ऑडियंस को लगेगा कि मैं एक ही चीज करता हूं.
फिल्म 'इम्मॉर्टल्स' में प्रियंका चोपड़ा को एक अहम किरदार ऑफर किया जा रहा था. प्रियंका ने यह ऑफर इसलिए रिजेक्ट किया, क्योंकि उनके पास शूटिंग के लिए डेट्स नहीं थीं. वह बॉलीवुड फिल्म '7 खून माफ' के प्रोजेक्ट में व्यस्त थीं. एक्ट्रेस 'क्वानटिको' से पहले ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुकी होतीं.
फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' में दीपिका पादुकोण ने मुख्य किरदार को रिजेक्ट कर दिया है. एक्ट्रेस के पास पहले से ही बहुत काम है और वह अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने में लगी हुई हैं. एक इंटरव्यू में दीपिका ने इस प्रोजेक्ट को ना बोलने को लेकर कहा था कि उन्हें किसी चीज का मलाल नहीं.