scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Shama Sikander का दिखा कातिलाना अंदाज, इंटेंस लुक देख फैन्स बोले- उफ्फ... मार डाला

शमा सिकंदर
  • 1/12

टीवी के पॉपुलर शो 'ये मेरी लाइफ है' से सुर्खियों में आईं शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पर्सनल लाइफ अपडेट्स वह फैन्स को पोस्ट के जरिए देती हैं. अपनी बोल्ड अदाओं से हमेशा फैन्स को हैरान कर देने वालीं एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है. 

शमा सिकंदर
  • 2/12

इस फोटो में शमा पिंक कलर की बोल्ड बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, जिस उन्होंने ब्लैक प्लेन शॉर्ट्स के साथ कैरी किया है. कानों में बड़े से हूप्स पहने हैं और बालों को कर्ली करके खुला रखा है. 

शमा सिकंदर
  • 3/12

एक सिंगल रिंग से इन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया है. जीमन पर घुटनों के बल बैठकर शमा सिकंदर कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए शमा ने कैप्शन में लिखा, " मैजिक इंसान के लिए टुकड़ों में आता है." 

Advertisement
शमा सिकंदर
  • 4/12

फैन्स को शमा सिकंदर का यह बोल्ड अंदाज और रूप काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, "एकदम गॉर्जियस." एक और फैन ने लिखा, "खूबसूरज तो आप हैं हीं, आज बोल्ड लुक में शानदार भी लग रही हैं." 

शमा सिकंदर
  • 5/12

फोटो में शमा सिकंदर की टोन्ड बॉडी बखूबी देखी जा सकती है. एक्ट्रेस के कर्व्ज काबिले-तारीफ नजर आ रहे हैं. शमा अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. चाहे वह मीटू मूवमेंट पर बोलना हा या फिर प्लास्टिक सर्जरी कराने की खबरों पर रिएक्ट करना. 

शमा सिकंदर
  • 6/12

शमा हमेशा से ही अपनी बात को खुलकर रखती नजर आई हैं. शमा ने कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. शमा ने बताया था कि उन्हें एक डायरेक्टर ने मोलेस्ट किया था. उनकी जांघ पर हाथ रखा था. यह खतरनाक वाकया आज भी शमा को झकझोर देता है. 

शमा सिकंदर
  • 7/12

शमा ने इंटरव्यू में कहा था कि करियर के शुरुआती दिनों में जब में 14 साल की थी, एक डायरेक्टर ने मेरी जांघ के ऊपर हाथ रखा था. मैंने तुरंत न कहा और उसे हटा दिया.

शमा सिकंदर
  • 8/12

डायरेक्टर ने शमा से कहा था कि तुम्हें लगता है कि तुम स्टार बनोगी. यहां कोई नहीं छोड़ेगा तुम्हें. अगर डायरेक्टर नहीं तो एक्टर, वह नहीं तो प्रोड्यूसर तो तुम्हारा शोषण करेगा ही. तुम इससे बच नहीं सकती हो. 

शमा सिकंदर
  • 9/12

शमा कहती हैं कि उस वक्त वह 14 साल की थीं और उनके सपने काफी बड़े थे. शमा अपनी जिंदगी में काफी सारे उतार चढ़ाव से गुजरी हैं. 2016 में शमा सिकंदर ने बायपोलर डिसऑर्डर से जूझने की बात कही थी. यह भी बताया था कि कैसे उन्होंने इसकी वजह से एक बार सुसाइड करने की कोशिश की थी. 

Advertisement
शमा सिकंदर
  • 10/12

अपने इस डिसऑर्डर पर काबू पाने के बाद शाम ने 8 साल बाद साल 2016 में वेब शो 'सेक्सोहॉलिक' से कमबैक किया था. वह वेब सीरीज 'माया' में भी काम कर चुकी हैं. 

शमा सिकंदर
  • 11/12

शमा ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है' से मिली. शाम ने आमिर खान स्टारर फिल्म 'मन' में काम किया था. 

शमा सिकंदर
  • 12/12

शमा जब मुंबई में आई थीं तो यहां पर सर्वाइव करना उनके लिए काफी मुश्किल था. शमा ने कई इंटरव्यूज में बताया है कि उस वक्त उनके घर में खाने को कुछ भी नहीं हुआ करता था. (फोटो क्रेडिट- shamasikander, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement