scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सेट पर तैयार होकर बैठी रही एक्ट्रेस, ब‍िना बताए कर दिया रिप्लेस, शॉक्ड रह गईं शमा सिकंदर

शमा सिकंदर
  • 1/10

टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है' से पॉपुलर हुईं शमा सिकंदर आजकल पर्दे से दूर हैं. काफी सालों से इन्हें फिल्मों में नहीं देखा गया है. हालांकि, शमा प्लान कर रही हैं कि वो जल्द ही ऑडियन्स को सरप्राइज करें और कमबैक करें. 

शमा सिकंदर
  • 2/10

हाल ही में शमा ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बताया कि वो कुछ समय पहले एक बड़े स्टार के साथ एक बड़ी फिल्म में काम करने जा रही थीं. पर वो रातोरात रिप्लेस कर दी गईं. 

शमा सिकंदर
  • 3/10

शमा ने इस दौरान कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा- मेरे हाथ एक बड़ी फिल्म लगी थी. शूट के लिए मैं सेट पर पहुंचीं. मेकअप हो चुका था. आउटफिट भी मैंने पहना हुआ था.

Advertisement
शमा सिकंदर
  • 4/10

"पर लास्ट मिनट पर शूट कैंसिल कर दिया गया. जो बड़ी स्टार फिल्म का हिस्सा था वो शूट पर आया ही नहीं. जब मैं सेट से निकल रही थी तो डायरेक्टर मेरे पास आया."

शमा सिकंदर
  • 5/10

"मुझे बताया कि फिल्म के लिए किसी और का कास्ट कर लिया गया है. मैं शॉक्ड रह गई. पूरी रात मैं रोती रही. कई बार ऐसा होता है, जब एक्टर्स को रातोरात रिप्लेस कर दिया जाता है."

शमा सिकंदर
  • 6/10

"फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा होना लाजमी है. काफी कॉमन भी है. इसी के साथ मैं आपको एक कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस भी शेयर करती हूं."

शमा सिकंदर
  • 7/10

"एक बार मैं एक एड के लिए शूट कर रही थी. एक्टर ने सीन में अपने आप ही बदलाव किए और मुझे गले लगाया. मुझे काफी अनकम्फर्टेबल महसूस हुआ."

शमा सिकंदर
  • 8/10

"दरअसल, गले लगाना शूट का पार्ट था ही नहीं. पर वो एक्टर मुझे पता नहीं क्यों गले लगाना चाहता था. कई बार आप लोगों की इस अजीब वाइब को समझ लेते हो."

शमा सिकंदर
  • 9/10

"उसने कहा कि मैं तुम्हें इस तरह जूलरी पहनाऊंगा और गले लगाऊंगा. जब उसने ऐसा किया तो मैं काफी अजीब महसूस कर रही थी. वो टच बहुत अजीब था."

Advertisement
शमा सिकंदर
  • 10/10

"मैंने कई लड़कों के साथ काम किया, मुझे कभी किसी ने ऐसा महसूस नहीं कराया. मेरे लिए ये बहुत शॉकिंग था. वो एक्टर सुपरस्टार था, पर जब उसने ये हरकत मेरे साथ की तो मैंने सोच लिया था कि आज के बाद मैं इसके साथ कभी काम नहीं करूंगी."

Advertisement
Advertisement