scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Shamshera Starcast Fees: शमशेरा के लिए रणबीर कपूर ने वसूली मोटी रकम, संजय दत्त की फीस जानकर लगेगा शॉक!

शमशेरा
  • 1/8

रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म शमशेरा को लेकर जिस तरह का हाईप बना हुआ है, उसे देखकर लगता है ये 2022 के सेंकड हाफ की अच्छी कमाई करने वाली मूवी साबित होगी. 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म कैसा बिजनेस करती है, ये तो वक्त ही बताएगा. मगर इससे पहले इसके लीड स्टार्स की फीस के बारे में जान लीजिए.

शमशेरा
  • 2/8

शमशेरा की लीड स्टारकास्ट में बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर होंगे. विलेन के खूंखार रोल में होंगे संजय दत्त और वाणी कपूर अपने हुस्न से फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रोनित राय शमशेरा में अहम रोल निभाएंगे. अब लीड स्टार्स के बारे में तो आपने जान लिया अब इनकी फीस पर बात करते हैं. 

शमशेरा
  • 3/8

शमशेरा मूवी में रणबीर कपूर डकैत के रोल में दिखेंगे. वे डबल रोल में होंगे. पिता और बेटे की भूमिका वे खुद ही निभाएंगे. पहली बार रणबीर किसी पीरियड मूवी का हिस्सा बने हैं. उनका रोल काफी चुनौतीपूर्ण होने के साथ साथ पावरफुल भी है. शमशेरा ने रणबीर को एक्टिंग स्किल्स को और निखारने का मौका दिया है. 
 

Advertisement
शमशेरा
  • 4/8

सबसे खास बात ये है कि शमशेरा से रणबीर कपूर 4 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगे. वे आखिरी बार फिल्म संजू में नजर आए थे. ये मूवी सुपर डुपर हिट हुई थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रणबीर कपूर ने शमशेरा के लिए 20 करोड़ फीस ली है. 

शमशेरा
  • 5/8

संजय दत्त मूवी में दारोगा शुद्ध  सिंह के रोल में दिखेंगे. इंडस्ट्री के लेजेंड एक्टर्स में शामिल संजय दत्त फैंस को अपनी जबरदस्त एक्टिंग और यूनीक रोल्स से चौंका रहे हैं. संजय दत्त की फीस के बारे में सुनने को मिला है कि वो 8 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. वैसे रणबीर और संजय की फीस का ये अंतर कईयों को चौंका भी सकता है.

शमशेरा
  • 6/8

फिल्म की हीरोइन वाणी कपूर को 5 करोड़ फीस दी जा रही है. वे मूवी में रणबीर कपूर संग रोमांस करती दिखेंगी. इससे पहले आई वाणी की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी बुरी तरह पिटी थी. उम्मीद है ये फिल्म वाणी के करियर को रफ्तार दे.
 

शमशेरा
  • 7/8

शमशेरा में जाने माने एक्टर रोनित राय अहम रोल में नजर आएंगे. खबरें हैं उन्हें इस रोल के लिए 4 करोड़ फीस दी जा रही है. इन सभी एक्टर्स की फीस की हम पुष्टि नहीं करते हैं. ये फीस की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से है.

शमशेरा
  • 8/8

शमशेरा का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है. इसे यशराज बैनर ने प्रोड्यूस किया है. शमशेरा में सौरभ  शुक्ला, त्रिधा चौधरी, आशुतोष राणा भी नजर आएंगे. मूवी को सिनेमाघरों में 22 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. इसे सबसे मंहगी हिंदी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. अब देखना होगा फिल्म बॉक्स  ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है.

Photos: Social Media

Advertisement
Advertisement