scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले बॉलीवुड के इन प्रोजेक्ट में नजर आ चुकी हैं शनाया कपूर

शनाया कपूर
  • 1/10

एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं. अब इनपर आध‍िकार‍िक मुहर लगाते हुए शनाया कपूर ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ज्वॉइन करने की खबर साझा की है. इस खबर के आते ही फैंस का उत्साह बढ़ गया है. शनाया कपूर के बॉलीवुड एंट्री से पहले उनके बारे में जानें कुछ बातें. 

शनाया कपूर-संजय कपूर
  • 2/10

शनाया कपूर बॉलीवुड के जाने-माने अभ‍िनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं. उनका जन्म 3 नवंबर 1999 को हुआ था. प‍िता के नक्शेकदम पर चलते हुए शनाया भी अब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. 

शनाया कपूर
  • 3/10

स्टारक‍िड होने के नाते शनाया पहले से ही चर्चा में बनी रहती थीं. धीरे-धीरे उनकी खूबसूरती और फिल्मों के प्रति पैशन देखकर यह कयास लगाए जाने लगे थे कि वे भी फिल्मों में जल्द आने वाली हैं. 

Advertisement
शनाया कपूर
  • 4/10

शनाया ने फिल्म गुंजन सक्सेना में बतौर अस‍िस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. इतना ही नहीं उन्हें नेटफ्ल‍िक्स सीरीज 'द फैब्यूलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स' में भी देखा गया था. 

 

शनाया कपूर
  • 5/10

शनाया सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. जहां कुछ घंटों पहले इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 455000 थी, वहीं खबर लिखे जाने तक यह संख्या बढ़कर चुकी थी. इस इजाफे को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि शनाया सोशल मीड‍िया पर बेहद पॉपुलर हैं. 
 

शनाया कपूर
  • 6/10

आए दिन वे अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ बिताए पलों को फैंस के साथ साझा करती हैं. उनके इंस्टा एल्बम में शनाया की ग्लैमरस फोटोज भी हैं जिनमें बिकिनी से लेकर ट्रेड‍िशनल लुक में शनाया गॉर्ज‍ियस नजर आ रही हैं. 

शनाया कपूर
  • 7/10

शनाया का एक्ट‍िंग टैलेंट देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, लेक‍िन डांस में उन्होंने अपना जलवा पहले ही दिखा दिया है. हाल ही में शनाया ने शकीरा के गाने हिप्स डोन्ट लाई पर ऐसा बेली डांस किया है कि आंखें खुली की खुली रह जाएंगीं. डांस मूवमेंट ही नहीं बल्क‍ि शनाया का फेस एक्सप्रेशन भी लाजवाब है. 

शनाया कपूर
  • 8/10

शनाया के पर‍िवार की बात करें तो मां महीप और पापा संजय के अलावा उनका एक छोटा भाई जहान कपूर भी है. अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर, जाह्नवी कपूर उनके कज‍िन्स हैं. फैमिली के अलावा फ्रेंड सर्कल भी फिल्मों से जुड़ा है. 

शनाया कपूर दोस्तों के साथ
  • 9/10

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा, शनाया की खास दोस्त हैं. अपनी अध‍िकतर पार्टीज या इवेंट्स में ये सभी साथ नजर आते हैं.

Advertisement
शनाया कपूर
  • 10/10

बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो शनाया ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 'आज बहुत खुशी से आभार से भरा दिल लेकर उठी. @dcatalent पर‍िवार के साथ एक नए सफर की शुरुआत. इस जुलाई @dharmamovies के साथ मेरी पहली फिल्म की शुरुआत करने के लिए उत्साह‍ित हूं. इंतजार नहीं कर सकती ये बताने के लिए क‍ि हम क्या लेकर आ रहे हैं. जुड़े रह‍िए #DCASquad'.  

Photos: @shanayakapoor_official 
 

Advertisement
Advertisement