बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उन्होंने अपना इंस्टा अकाउंट जरूर प्राइवेट रखा है, लेकिन उनकी फोटोज और वीडियोज हमेशा ट्रेंड कर जाती हैं.
पार्टी में उनके बोल्ड अंदाज से लेकर अनन्या पांडे संग मस्ती तक, उनका हर रूप फैन्स को काफी पसंद आता है. अब इस समय सोशल मीडिया पर शनाया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में शनाया एक अंग्रेजी गाने पर बेहतरीन अंदाज में डांस कर रही हैं. वे अपने कोरियोग्राफर संग इस गाने पर थिरकती दिख रही हैं. इस वीडियो को देख तमाम फैन्स इंप्रेस रह गए हैं.
जाह्ववी कपूर से लेकर बॉलीवुड के दूसरे बड़े सेलेब्स भी शनाया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.सभी इन डांसिंग स्किल्स को देख शनाया को बॉलीवुड के लिए एकदम रेडी बता रहे हैं.
वैसे इस वीडियो को शनाया की मां महीप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वे अपनी बेटी के डांस की तारीफ तो कर रही हैं, लेकिन वे इसका क्रेडिट खुद को देती हैं.
वीडियो शेयर करते हुए महीप ने लिखा है- उसे ये स्किल्स अपनी मां से ही तो मिले हैं. अब क्योंकि महीप ने ऐसा कैप्शन दिया है, ऐसे में कुछ फैन्स उन्हें भी डांस करते हुए देखना चाह रहे हैं.
मालूम हो कि शनाया से पहले जाह्ववी कपूर के डांस ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. उन्होंने अलग ही लेवल का बेली डांस कर दिखाया था. उनका वो वीडियो अभी भी ट्रेंड कर रहा है.