scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जाह्रवी के बाद शनाया का शानदार डांस, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

शनाया कपूर
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उन्होंने अपना इंस्टा अकाउंट जरूर प्राइवेट रखा है, लेकिन उनकी फोटोज और वीडियोज हमेशा ट्रेंड कर जाती हैं.

शनाया कपूर
  • 2/8

पार्टी में उनके बोल्ड अंदाज से लेकर अनन्या पांडे संग मस्ती तक, उनका हर रूप फैन्स को काफी पसंद आता है. अब इस समय सोशल मीडिया पर शनाया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

शनाया कपूर
  • 3/8

वायरल वीडियो में शनाया एक अंग्रेजी गाने पर बेहतरीन अंदाज में डांस कर रही हैं. वे अपने कोरियोग्राफर संग इस गाने पर थिरकती दिख रही हैं. इस वीडियो को देख तमाम फैन्स इंप्रेस रह गए हैं.

Advertisement
शनाया कपूर
  • 4/8

जाह्ववी कपूर से लेकर बॉलीवुड के दूसरे बड़े सेलेब्स भी शनाया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.सभी इन डांसिंग स्किल्स को देख शनाया को बॉलीवुड के लिए एकदम रेडी बता रहे हैं.

शनाया कपूर
  • 5/8

वैसे इस वीडियो को शनाया की मां  महीप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वे अपनी बेटी के डांस की तारीफ तो कर रही हैं, लेकिन वे इसका क्रेडिट खुद को देती हैं.

शनाया कपूर
  • 6/8

वीडियो शेयर करते हुए महीप ने लिखा है- उसे ये स्किल्स अपनी मां से ही तो मिले हैं. अब क्योंकि महीप ने ऐसा कैप्शन दिया है, ऐसे में कुछ फैन्स उन्हें भी डांस करते हुए देखना चाह रहे हैं.

शनाया कपूर
  • 7/8

मालूम हो कि शनाया से पहले जाह्ववी कपूर के डांस ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. उन्होंने अलग ही लेवल का बेली डांस कर दिखाया था. उनका वो वीडियो अभी भी ट्रेंड कर रहा है.
 

शनाया कपूर
  • 8/8

वैसे ये पहली बार नहीं है जब शनाया कपूर के डांस  ने सभी हैरान किया हो. इससे पहले भी उनके कुछ ऐसे वीडियो ट्रेंड किए हैं. उन्होंने बकायदा डांस की ट्रेनिंग ली है.

Photo Credit- Shanaya Fan Page (Instagram)

Advertisement
Advertisement