अनिल कपूर की बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. रिया की शादी में सिर्फ फैमिली और करीबी लोग ही शामिल हुए. वेडिंग फंक्शन में रिया कपूर की कजिन सिस्टर शनाया कपूर बेहद स्टनिंग लुक में नजर आईं.
बता दें कि शनाया कपूर अपने गॉर्जियस लुक्स को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. अब अपनी कजिन सिस्टर रिया की शादी में भी शनाया ने अपने लुक से सबको इंप्रेस किया.
वेडिंग फंक्शन में शनाया कपूर, अर्पिता मेहता के डिजाइनर लहंगा चोली में नजर आईं. उन्होंने अपने लहंगा लुक को झुमकी ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया.
मिनिमल मेकअप और खुले बालों में शनाया कपूर बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. शनाया का यह लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव शनाया ने अपने इंस्टा हैंडल पर लहंगा चोली में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. शनाया की तस्वीरों पर उनकी फ्रेंड और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 'Wowww' लिखकर उनकी तारीफ की है.
वहीं, सोनम कपूर ने भी शनाया की तस्वीरों पर कमेंट करके उन्हें खूबसूरत बताया है. शनाया अपनी हर तस्वीर में गॉर्जियस डीवा लग रही हैं.
शनाया जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इससे पहले, शनाया अपनी कजिन सिस्टर जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में फिल्म निर्माता शरण शर्मा के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका भी निभा चुकी हैं.