फैशन इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित फैशन शो लैक्मे फैशन वीक 2022 में बॉलीवुड के उभरते सितारों का जलवा रहा. जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, न्यासा देवगन से लेकर कृति सेनन तक, सभी ने इवेंट में अपने शिमरी लुक और ग्लैमरस स्टाइल से चार चांद लगाया. शनाया कपूर का यह रैंप डेब्यू था जिसमें वे पूरी तरह से छा गईं.
शनाया कपूर ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रैंप वॉक किया. उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन को शोकेस किया. दोनों मनीष के कलेक्शन के शो स्टॉपर्स बने.
शनाया के इस डेब्यू वॉक को खूब तारीफें मिल रही हैं. उन्होंने सिद्धार्थ के साथ तो कॉन्फिडेंस दिखाया ही, साथ ही सोलो रैंप वॉक में भी उन्होंने बेहतरीन रैंप वॉक परफॉर्म किया.
शनाया, मनीष मल्होत्रा के वाइब्रेंट ब्लू, ब्लैक एंड पर्पल सीक्वेन कट-आउट बैकलेस ड्रेस में नजर आईं. बैकलेस गाउन में शनाया ने पूरी महफिल लूट ली. उन्होंने सॉफ्ट मेकअप और कानों में स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
उनके इस गॉर्जियस लुक पर सभी की नजरें टिकी रह गई. इवेंट में शनाया की कजिन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी शिरकत की. जाह्नवी ने पुनीत बलाना के लिए रैंप वॉक किया. वे रेड लहंगे में स्टनिंग लग रही थीं.
इवेंट में अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा ने भी लोगों का ध्यान खींचा. न्यासा ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर क्रॉप टॉप और थाई स्लिट पेंसिल स्कर्ट पहना था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लेजर और फेदर स्टाइल्ड लेस फुटवियर कैरी किए थे.
जाह्नवी ने इवेंट के बाद की कई फोटोज भी शेयर की हैं. इनमें वे, शनाया और न्यासा देवगन और अपने दोस्तों के साथ फैशन शो की आफ्टर पार्टी एंजॉय करते नजर आ रही हैं.
जाह्नवी ने इवेंट में रैंप वॉक के अलावा ऑडियंस सीट पर बैठकर बहन शनाया के रैंप डेब्यू का लुत्फ उठाया. इस दौरान वे पिंक, रेड और ब्लैक सीक्वेन ब्लेजर ड्रेस में दिखाई दीं. उन्होंने इस आउटफिट के साथ बन शेप हेयरस्टाइल और हूप ईयरिंग्स पहने थे.
लैक्मे फैशन वीक में कृति सेनन ने भी जलवे बिखेरे. डिजाइनर तरुण तहिलयानी के ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में कृति लाजवाब दिखीं. उन्होंने स्मोकी आई और स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया था.