scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

किसी महल से कम नहीं शनाया कपूर का घर, देखें Inside Photos

शनाया कपूर
  • 1/9

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. शनाया कपूर इंस्टाग्राम पर बढ़िया फैन फॉलोइंग रखती हैं और अपने फैंस को निजी जिंदगी की झलल देती रहती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि शनाया कपूर जिस घर में रहती हैं, वह किसी महल से कम नहीं है? आइए हम दिखाते हैं उनके घर की तस्वीरें:

शनाया कपूर
  • 2/9

शनाया कपूर अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहती हैं. उनका आलीशान घर कई बढ़िया पेंटिंग्स और खूबूसरत फर्नीचर से सजा हुआ है. सबसे पहले उनके क्लासी लिविंग रूम की बात करते हैं. इसमें एल शेप का ब्लैक सोफा लगा है, शीशे की बनी कॉफी टेबल है, प्रिंटेड साइड टेबल है और लेदर की आर्मचेयर लगी हुई है. 

शनाया कपूर
  • 3/9

लिविंग रूम में काफी सारा स्पेस है, जिसमें शनाया अपनी दोस्तों संग मस्ती करती हैं. साथ ही इसमें बड़ी विंडो और पौधे भी हैं. डार्क फर्नीचर और ग्लॉसी क्रीम मार्बल फ्लोर वाला यह कमरा काफी खूबसूरत है और दोस्तों संग समय बिताने के लिए बेस्ट है. 

Advertisement
शनाया कपूर
  • 4/9

घर के बार एरिया की बात करें तो इसमें डार्क वुडेन कैबिनेट और भारी टेबल रखी हुई है. यहां भी आप ब्लक कलर का फर्नीचर देख सकते हैं, जो काफी सुन्दर है.

शनाया कपूर
  • 5/9

घर का हिस्सा जो शनाया को पसंद है वह है डाइनिंग एरिया. म्यूट कलर्स और लक्जूरियस डेकॉर वाला यह कमरा तस्वीरें खिंचवाने के लिए परफेक्ट है. ग्लॉसी ब्लैक डाइनिंग टेबल के साथ ग्रे वेलवेट चेयर इस कमरे की हाईलाइट हैं. कमरे के कोने में रखा बड़ा सा पौधा इसमें और एलिगेंस जोड़ता है.

शनाया कपूर
  • 6/9

शनाया कपूर के रॉयल बेडरूम की बात करें तो यह लाल रंग का है और डिज्नी वाइब्स देता है. इस बेडरूम में वुडेन कप्बोर्ड और लंबे आईने हैं जो इसे रॉयल और एलिगेंट लुक देते हैं. कमरे की बड़ी विंडो इसे परफेक्ट फोटो लेने का स्पॉट बनाती हैं. 

शनाया कपूर
  • 7/9

शनाया कपूर के घर में बेहतरीन डेकोरेशन का सामान है. खूबसूरत पेंटिंग्स से लेकर बड़े और आलीशान झूमर तक सबकुछ इस घर में देखने मिलता है. घर के डाइनिंग टेबल के ऊपर लगा झूमर इसे किसी राज महल जैसी वाइब्स देता है.  

शनाया कपूर
  • 8/9

मालूम हो कि शनाया कपूर, सोनम और अर्जुन कपूर के परिवार का अहम हिस्सा हैं. जाह्नवी, खुशी, अंशुला, हर्षवर्धन संग अन्य उनके कजिन हैं. जाह्नवी के बाद शनाया जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. 

शनाया कपूर
  • 9/9

जाह्नवी की तरह शनाया कपूर को भी करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं. अपने डेब्यू के लिए शनाया काफी मेहनत कर रही हैं. वह अपनी फिटनेस के साथ-साथ अन्य चीजों पर काम कर रही हैं. 

फोटो सोर्स: शनाया कपूर ऑफिशियल इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement
Advertisement